Page Loader
कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक जारी, जानिए क्या है विवाद
'उदयपुर फाइल्स' को लेकर क्या है विवाद? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@itsvijayvarma)

कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक जारी, जानिए क्या है विवाद

Jul 16, 2025
03:19 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विजय राज की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर' की रिलीज पर अभी रोक जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई तक इसकी अगली सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने फिलहाल इस मामले में दखल देने ने इनकार करते हुए फिल्म के निर्माताओं से केंद्र के फैसले का इंतजार करने को कहा। फिल्म शुरू से ही विवादों में है। आइए जानें आखिर क्यों इसकी रिलीज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

सुनवाई

निर्माताओं को नहीं मिली राहत

'उदयपुर फाइल्स' फिलहाल रिलीज नहीं होगी। दरअसल, इस फिल्म के निर्माता को सुप्रीम कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है। ऐसे में अगले कुछ समय तक इस फिल्म के रिलीज होने पर रोक लग गई है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस मामले में दखल देने से साफ इनकार कर दिया है और फिल्म निर्माताओं से केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार करने को कहा है। मामले से जुड़ी अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।

मांग

किसने की थी फिल्म पर रोक की मांग

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की ओर से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिकाओं में दावा किया गया था कि 26 जून को जारी फिल्म का ट्रेलर ऐसे संवादों और दृश्यों से भरा पड़ा है, जिनसे 2022 में सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ और आशंका है कि फिल्म की रिलीज से फिर से वही भावनाएं भड़क सकती हैं। उदयपुर के एक दर्जी कन्हैया लाल की जून 2022 में मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस ने हत्या कर दी थी।

आरोप

याचिकाकर्ताओं ने लगाया था ये आरोप

याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि ये फिल्म सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ है और मुस्लिम समुदाय की छवि धूमिल करती है। इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा दी गई प्रमाण-पत्र के खिलाफ पुनरीक्षण (रिवीजन) हेतु केंद्र सरकार के पास जाने को कहा और तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी, जब तक केंद्र सरकार उस पुनरीक्षण याचिका पर निर्णय नहीं ले लेती।

फिल्म

कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है फिल्म

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' राजस्थान के टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है। 12 जून 2022 को मोहम्मद रियाज और मोहम्मज गौस ने धारदार हथियार से कन्हैया की हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों ने वीडियो रिलीज करते हुए हत्या की वजह भी बताई थी। उनका कहना था कि पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा ने प्रोफेट मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसे कन्हैया ने भी साझा किया था, इसलिए दोनों ने कन्हैया को मौत के घाट उतार दिया।

बयान

क्या बोले फिल्म के निर्माता?

उधर फिल्म के निर्माता अमित जानी बोले, "यह फिल्म किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि एक सच्ची घटना को दिखाती है। हमने किसी भी समुदाय को निशाना नहीं बनाया है। हमें भरोसा है कि मोदी सरकार निष्पक्ष फैसला लेगी। उनके मुताबिक, रिलीज के बाद फिल्म जो भी कमाएगी, वो सब कन्हैया के परिवार को दिया जाएगा। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी।