
UPSC प्रारंभिक परीक्षा में असफल हुए अभ्यर्थी अब आगे क्या करें? यहां जानिए
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 के प्रारंभिक चरण का परिणाम जारी कर दिया है।
इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे। कई उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए।
कुछ अभ्यर्थियों का ये पहले प्रयास होगा तो कुछ का आखिरी। ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी स्थिति के अनुसार अगला कदम उठाना होगा।
आइए जानते हैं परीक्षा में असफल उम्मीदवार किन विकल्पों को अपना सकते हैं।
तय करें
सबसे पहले दोबारा परीक्षा देने या न देने का करें निर्णय
UPSC परीक्षा में प्रयासों की संख्या निर्धारित है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 32 साल की उम्र तक केवल 6 बार ही परीक्षा दे सकते हैं।
आरक्षित वर्ग को आयु सीमा और प्रयासों की संख्या में छूट मिलती है।
अगर आप प्रारंभिक परीक्षा में असफल हो गए हैं तो पहले तय करें कि अगले साल की परीक्षा देनी है या नहीं।
आप निर्णय लेने के लिए अपने सीनियरों और शिक्षकों का मार्गदर्शन ले सकते हैं।
परीक्षा
परीक्षा नहीं देना चाहते तो अपनाएं ये विकल्प
अगर ये आपका आखिरी प्रयास था तो निराश न हों। अभ्यर्थी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा दे सकते हैं।
इनका पाठ्यक्रम UPSC के पाठ्यक्रम से छोटा है। इसके अलावा UPSC में असफल उम्मीदवार मीडिया या लेखन के क्षेत्र में जा सकते हैं।
उम्मीदवार सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक भी बन सकते हैं।
कमजोर
परीक्षा देना चाहते हैं तो अपनी रणनीति में करें बदलाव
अगर आप दोबारा UPSC की परीक्षा देना चाहते हैं तो अपनी रणनीति में बदलाव करें।
सबसे पहले प्रश्नपत्र का अवलोकन करें और ये समझें कि असफल होने का असली कारण क्या है।
कई बार कुछ अभ्यर्थी जानकारी होने के बाद भी तनाव और समय प्रबंधन की कमी की वजह से फेल हो जाते हैं।
ऐसे में पहले अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें और रणनीति बनाएं। कमजोर विषयों को पढ़ने के लिए ज्यादा समय आवंटित करें।
तैयारी
दोबारा परीक्षा देने के लिए खुद को ऐसे तैयार करें
UPSC की तैयारी का चक्र बहुत लंबा होता है। एक बार जब आप किसी चरण में विपल हो जाते हैं तो दोबारा से तैयारी शुरू करना पड़ती है।
दोबारा तैयारी का विचार ही कई उम्मीदवारों को निराशा से भर देते है।
इससे बचने के लिए सोचें कि एक बार जब आप एक वर्ष से अधिक की मेहनत कर लेते हैं तो आप एक नए उम्मीदवार के समान स्तर पर नहीं होते। आपके पास हजारों अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा ज्ञान है।
क्या पढ़ें
अभी क्या पढ़ना सही रहेगा?
UPSC की परीक्षा के 2 प्रमुख चरण (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) होते हैं। दोनों का पाठ्यक्रम आपस में जुड़ा होता है।
अभी UPSC की अगली प्रारंभिक परीक्षा होने में काफी समय है। ऐसे में उम्मीदवार इस समय मुख्य परीक्षा के लिए पढ़ें।
सामान्य अध्ययन के सभी पेपरों को कवर करें और वैकल्पिक विषय को अच्छे से तैयार कर लें।
परीक्षा से 3 महीने पहले का समय आप पूरी तरह प्रारंभिक परीक्षा के लिए समर्पित कर सकते हैं।