RRB क्लर्क: जानिए प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम और तैयारी के टिप्स
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) RRB क्लर्क परीक्षा का आयोजन करता है। इस परीक्षा के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में कार्यालय सहायक की नियुक्ति की जाती है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की बैंकिंग परीक्षा है, जिसका आयोजन हर साल होता है। इस परीक्षा में हजारों छात्र भाग लेते हैं और बैंकों में सरकारी नौकरी के लिए चयनित होते हैं। आइए जानते हैं RRB क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न क्या है?
IBPS RRB क्लर्क की परीक्षा 2 चरणों में होती है प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग और मात्रात्मक कौशल से सवाल आते हैं। दोनों खंड़ों से 40-40 सवाल होते हैं। इन्हें हल करने के लिए 45 मिनट का समय मिलता है। मुख्य परीक्षा में रीजनिंग, मात्रात्मक कौशल, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, हिंदी/अंग्रेजी भाषा से 40-40 सवाल पूछे जाते हैं। इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है।
रीजनिंग की तैयारी
रीजनिंग में युक्तिवाक्य, समानता, कोडिंग, डिकोडिंग, रक्त संबंध, सीरीज टेस्ट, रैंकिंग और समय, डायरेक्शन सेंस टेस्ट, निर्णय लेने की क्षमता, चित्र श्रृंखला, बैठने की व्यवस्था, वर्णमाला परीक्षण, कारण और प्रभाव, कथन और धारणा, शब्दों की बनावट, कथन और निष्कर्ष, विविध परीक्षण, वक्तव्य और पाठ्यक्रम आदि टॉपिकों को पढ़ें। रीजनिंग में अच्छे अंक लाने के लिए अभ्यास ही कुंजी है। रीजनिंग के सवालों को बार-बार हल करके देखें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों से दोहराए जाने वाले टॉपिक्स को अच्छी तरह समझें।
मात्रात्मक कौशल की तैयारी
RRB क्लर्क के लिए मात्रात्मक कौशल में कई विषयों को कवर करना होगा। उम्मीदवार संख्या प्रणाली, दशमलव अंश, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, समय और दूरी, औसत, सरलीकरण, साझेदारी, प्रतिशत, अनुपात, चार्ट और रेखांकन, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, लाभ और हानि, संभावना, एचसीएफ और एलसीएम से संबंधित सवालों पर ज्यादा फोकस करें। गणित के महत्वपूर्ण फॉर्मूलों को एक जगह नोट कर लें। सवालों का बार-बार अभ्यास करें। सवालों को हल करने के लिए शॉर्टकट सीखें।
समय प्रबंधन पर ज्यादा ध्यान दें
प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग और मात्रात्मक कौशल के सवालों को केवल 45 मिनट में हल करना होता है। ऐसे में उम्मीदवारों को समय प्रबंधन पर सबसे ज्यादा काम करना होगा। उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट हल करें, इससे कम समय में सवालों को हल करने का कौशल विकसित होगा। इसके साथ ही सवाल पढ़ने और समझने की गति पर भी काम करें। परीक्षा में सफलता के लिए महत्वपूर्ण अवधारणाओं का बार-बार रिवीजन भी करें।