परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन कैसे करें और किन बातों का रखें ध्यान?
परीक्षा चाहे स्कूल-कॉलेज की हो या फिर नौकरी के लिए, समय प्रबंधन सभी के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। सबसे निराशाजनक पहलू वह होता है जब छात्र परीक्षा को समय पर पूरा नहीं कर पाते और उत्तर पूरा लिख पाने से पहले ही उनकी कॉपी छीन ली जाती है। भारत में अधिकांश छात्र इस परेशानी से जुझते हैं और सर्वश्रेष्ठ तैयारी के बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। आइए जानते हैं परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन कैसे करें।
प्रश्नपत्र को ध्यान से पढ़ें
प्रश्नपत्र हल करने से पहले पूरे प्रश्नों को अच्छी तरह पढ़ें। जिन वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों का जबाव आपको आता है, उन्हें तुरंत टिक करते जाएं। अगर पेपर में वर्णनात्मक सवाल हैं तो उन्हें हल करने की रूपरेखा बना लें। उत्तर की रूपरेखा बनाने में आपको समय लग सकता है, लेकिन योजना होने से आप बहुत तेजी से उत्तर लिख सकेंगे। प्रश्नपत्र देखकर ही निर्धारित कर लें कि आप पहले कौन से प्रश्न हल करेंगे।
समय का अनुमान लगाएं
प्रश्नों के प्रकार के आधार पर अनुमान लगाएं कि प्रत्येक अनुभाग में कितना समय लगेगा। कम समय लेने वाले सवालों को पहले हल करें। इसके बाद कठिन सवालों की ओर जाएं। अगर आपको 2 निबंध लिखने हैं और कुछ बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब देने हैं तो शुरुआत बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ करें। सरल सवालों को पहले हल करने का फायदा ये होगा कि आप कठिन और ज्यादा अंक वाले सवालों को पर्याप्त समय दे सकेंगे।
लेखन की गति बनाए रखें
परीक्षा के दौरान शुरुआत से ही अपनी लेखन की गति को बनाए रखें और सुनिश्चित करें कि आपकी लिखावट सुपाठ्य हो। तेजी से लिखने से आपके समय को बेहतर ढंर से प्रबंधित करने और समय पर पेपर खत्म करने में मदद मिलेगी। उत्तरों को लिखते समय घड़ी पर नजर बनाए रखें। उत्तरों को बड़े-बड़े पैराग्राफ में लिखने की बजाय छोटे-छोटे प्वाइंट्स में बांट कर लिखें और डायग्राम बनाएं। इससे आप कम शब्दों में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे।
कठिन प्रश्नों में न उलझें
किसी प्रश्न पर अनुमानित समय से अधिक समय व्यतीत न करें। अगर किसी प्रश्न का सीधा उत्तर आपको नहीं पता है तो उसे बाद के लिए चिन्हित करें और अगले प्रश्न पर जाएं। आसान प्रश्नों को सबसे पहले हल करें। एक बार जब आप उन सभी प्रश्नों को पूरा कर लेते हैं तो कठिन प्रश्नों पर जाएं। विकल्प में आए प्रश्नों में से उन्हें ही चुने, जिनके उत्तर आपको अच्छी तरह आते हैं। इससे समय की बर्बादी नहीं होगी।
संशोधन का समय रखें
परीक्षा के दौरान कुछ समय संशोधन के लिए बचाएं। सभी प्रश्नों का प्रयास करने के बाद अपनी उत्तर पुस्तिका या OMR शीट को कम से कम 2 बार पढ़ें और उत्तरों को अच्छी तरह से जांचे। कई बार जल्दबाजी में पेपर हल करते समय कुछ सवाल छूट जाते हैं और विद्यार्थी उन पर ध्यान नहीं देते। पेपर का संशोधन करने से आप निश्चिंत हो जाएंगे कि आपने सभी सवालों को हल किया है।