
UPSC प्रारंभिक परीक्षा से पहले जरूर पढ़ें राजव्यवस्था के ये महत्वपूर्ण टॉपिक
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE) 28 मई को है।
सभी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा में इतिहास, अर्थशास्त्र के साथ राजव्यवस्था (राजनीति) से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं।
अगर आप राजव्यवस्था को अच्छे से कवर कर लेगें तो प्रारंभिक परीक्षा पास करने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
आइए जानते हैं प्रारंभिक परीक्षा के लिए राजव्यवस्था के किन टॉपिकों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
संविधान
हर साल पूछे जाते हैं संविधान से जुड़े सवाल
संविधान की विशेषताएं, संविधान की मूल अवधारणाएं, संविधान के प्रमुख संशोधन, अनुच्छेद, संविधान सभा आदि के बारे में पढ़ें।
UPSC परीक्षा में हर साल इससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। संविधान की प्रस्तावना में दिए गए सभी शब्दों के बारे में अच्छे से पढ़ें।
प्रस्तावना में समाजवाद, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता जैसे शब्द कब जोड़े गए, इसके बारे में पढ़ें। प्रस्तावना से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले पढ़ें।
संवैधानिक सरकार, राज्य, केंद्र की परिभाषा याद करें और संविधान अपनाने की तारीख याद करें।
मौलिक
मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य और राज्य के नीति- निदेशक तत्व
संविधान में मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य को अच्छी तरह याद करें।
पिछले साल के प्रश्नपत्रों को देखें तो हर साल कम से कम 2 सवाल इन पाठों से पूछे जाते हैं।
उम्मीदवार अनुच्छेद 12 से 51 A तक सभी अनुच्छेद याद कर लें।
राज्य के नीति-निदेशक तत्वों की महत्वता, अलग-अलग संविधान संशोधन कानून से जोड़े गए मौलिक कर्तव्य, नीति निदेशक तत्व, कानूनी अधिकार, न्याय के प्रकार से संबंधित सभी जानकारियों को बारीकी से याद करें।
संसद
संसद, राज्य-केंद्र संबंध से पूछे जाते हैं कई सवाल
संसद और राज्य-केंद्र संबंध प्रारंभिक परीक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण खंड हैं।
परीक्षा के लिए संसद के नियम, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा स्पीकर के चुनाव आयु योग्यता, शक्तियों के बारे में पढ़ें।
संसद में कानून बनाने के लिए बहुमत के प्रकार, बिल पास करने के लिए संयुक्त बैठक प्रावधान, धन विधेयक, संविधान संशोधन विधेयक, साधारण बिल, दलबदल विरोधी कानून के बारे में पढ़ें।
इस खंड को करेंट अफेयर्स से जोड़कर पढ़ें।
कानून
न्यायपालिका भी है महत्वपूर्ण खंड
न्यायपालिका से संबंधित सवाल भी करेंट अफेयर्स से जोड़कर पूछे जाते हैं।
इस खंड में जजों की नियुक्ति से संबंधित मुद्दे, इमरजेंसी प्रावधान, अलग-अलग रिपोर्ट्स, महत्वपूर्ण केस (केशवानंद भारती केस, बेरूबारी यूनियन केस), रिट्स के प्रकार और अनुच्छेद, न्यायिक सक्रियता, न्यायिक समीक्षा, न्यायाधिकरण के बारे में पढ़ें।
इसके अलावा अभ्यर्थी इमरजेंसी प्रावधान, संविधान अनुसूची, पंचायती राज, नगरपालिका के बारे में पढ़ें।
चुनाव आयोग, लोक सेवा आयोग, अनुसूचित जाति के लिए आयु, महिला आयोग आदि की जानकारियां कवर करें।