
किसान की बेटी हैं IAS तपस्या, बिना कोचिंग किए पास कर ली UPSC सिविल सेवा परीक्षा
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के बीच यह चर्चा हमेशा होती रहती है कि इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए कोचिंग की आवश्यकता है या नहीं।
ऐसे उम्मीदवारों के लिए तपस्या परिहार एक बड़ा उदाहरण हैं जिन्होंने बिना कोचिंग की मदद के देश की सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली यह परीक्षा पास कर ली।
आइए उनकी सफलता की कहानी के बारे में जानते हैं।
तपस्या
कौन हैं IAS तपस्या परिहार?
तपस्या का जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में विश्वास परिहार के घर पर हुआ था। उनके पिता मूल रूप से एक किसान हैं।
उनकी शुरुआती पढ़ाई नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय से हुई और इसके बाद उन्होंने पुणे स्थित इंडिया लॉ सोसाइटीज स्कूल में एडमिशन लिया।
कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा देने का फैसला किया। पहले उन्होंने इसके लिए कोचिंग का सहारा भी लिया, लेकिन इस प्रयास में वो असफल रही थीं।
सेल्फ स्टडी
दूसरे प्रयास में तपस्या ने सेल्फ स्टडी और नोट्स बनाने पर दिया ध्यान
अपनी पहली असफलता से सीख लेकर तपस्या परिहार ने सिविल सेवा परीक्षा के दूसरे प्रयास में सेल्फ स्टडी और नोट्स बनाने पर अधिक ध्यान दिया।
उन्होंने कहा कि UPSC परीक्षा के दूसरे प्रयास की तैयारी के दौरान उनके परिजनों ने उनका काफी साथ दिया था।
तैयारी के दौरान उन्होंने रिवीजन पर फोकस बढ़ा दिया और मॉक टेस्ट और आंसर राइटिंग का खूब अभ्यास किया।
UPSC
तपस्या ने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की 23वीं रैंक
तपस्या का UPSC की तैयारी की रणनीति बदलने का निर्णय सही रहा और इसी कारण उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की।
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने परिवार के सामने UPSC की तैयारी करने की इच्छा व्यक्त की तो सभी ने उनका समर्थन किया।
तपस्या की इस कहानी से सभी को यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि अगर आपके मन में कुछ करने की चाह हो तो आप उस लक्ष्य को जरूर प्राप्त कर लेंगे।
शादी
अपनी शादी के इस वाकये के कारण सुर्खियों में छा गई थीं तपस्या
तपस्या ने 2021 में IFS अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की थी।
शादी के दौरान जब कन्यादान की रस्म निभाने की बात आई थी तो तपस्या ने अपने पिता से मना करते हुए कहा कि वह कोई दान करने की चीज नहीं बल्कि उनकी बेटी हैं।
इस दौरान उनके परिवार वालों के साथ-साथ दूल्हे के पक्ष के लोग भी इस बात के लिए राजी हो गए और बगैर कन्यादान के ही शादी हुई।
मुलाकात
मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी तपस्या और गर्वित की मुलाकात
मध्य प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी तपस्या के पति गर्वित तमिलनाडु कैडर के IFS अधिकारी हैं।
दोनों की मुलाकात मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।
दोनों की पोस्टिंग अलग-अलग जगहों पर थी जिस वजह से उनकी शादी में मुश्किलें आ रही थीं, लेकिन गर्वित ने शादी के आधार पर कैडर ट्रांसफर करा लिया। इस ट्रांसफर के लिए पहले दोनों को कोर्ट मैरिज करनी पड़ी।