
उत्तर प्रदेश BEd JEE की परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगी परीक्षा
क्या है खबर?
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने उत्तर प्रदेश BEd JEE की 24 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है।
अब परीक्षा का आयोजन 15 जून को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण की तारीख भी बढ़ा दी गई है।
उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 मई तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
इसी तरह 16 से 20 मई तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करा सकते हैं।
एडमिट
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
उत्तर प्रदेश BEd JEE परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जून के आसपास जारी कर दिए जाएंगे।
15 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी और 30 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होने की संभावना है।
इससे पहले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया गया था।
कई उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, अब उन्हें दोबारा पंजीकरण करने का मौका दिया गया है।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद पेज पर उपलब्ध UP BEd JEE लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर पंजीकरण करें।
इसके बाद दोबारा लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें और सब्मिट करें।
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1,400 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 700 रुपये है।
परीक्षा
क्या है उत्तर प्रदेश BEd JEE परीक्षा?
उत्तर प्रदेश BEd JEE परीक्षा राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है।
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विश्वविद्यालय हर साल इस परीक्षा का आयोजन कराते हैं।
इस साल परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।
ये परीक्षा पेपर पेन मोड में यानि ऑफलाइन आयोजित की जाती है। परीक्षा की अवधि 3 घंटे है।
योग्यता
कौन दे सकता है परीक्षा?
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होना चाहिए।
मुख्य विषय के रूप में गणित और विज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों के स्नातक में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं।
इस परीक्षा में हर साल हजारों छात्र भाग लेते हैं। इस बार परीक्षा स्थगित होने से परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।