Page Loader
UPSC ने शुरू की NDA परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, इतने पदों पर होगी भर्ती
UPSC NDA के लिए आवेदन शुरू

UPSC ने शुरू की NDA परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, इतने पदों पर होगी भर्ती

लेखन राशि
May 17, 2023
06:45 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) के विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज (17 मई) से शुरू कर दी है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 जून (शाम 6 बजे) है। आवेदन में सुधार के लिए 7 से 13 जून तक का समय मिलेगा।

पद

कितने पदों पर होगी भर्ती?

UPSC की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 395 पदों को भरा जाएगा। इसमें 370 पद NDA रक्षा पाठ्यक्रम के हैं। इसके तहत थल सेना के 208 पद भरे जाएंगे, इनमें 10 पद महिलाओं के हैं। नौसेना में 42 पद (महिलाओं के लिए 12 पद) और वायु सेना में 120 पद (महिलाओं के लिए 30 पद) हैं। NA रक्षा पाठ्यक्रम के 25 पद भरे जाएंगे। इनमें 7 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

योग्यता

कौन दे सकता है परीक्षा?

परीक्षा में भाग लेने के लिए वे उम्मीदवार, जिनका जन्म 2 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में दर्ज की गई जन्मतिथि 10वीं के प्रमाण पत्र में दर्ज तिथि के समान होनी चाहिए। सेना विंग के लिए 12वीं पास और वायु सेना/नौसेना विंग के लिए भौतिकी और गणित विषय के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। इस परीक्षा के लिए केवल अविवाहित महिला/पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा

कब होगी परीक्षा?

NDA परीक्षा साल में 2 बार आयोजित होती है। दूसरे सत्र की परीक्षा 3 सितंबर, 2023 को होगी। लिखित परीक्षा के पेपर 1 में 300 अंक के गणित के सवाल और पेपर 2 में 600 अंक के सामान्य योग्यता के सवाल होंगे। इन्हें हल करने के लिए कुल 5 घंटे का समय मिलेगा। दोनों सत्रों की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू जनवरी, 2024 से अप्रैल, 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर NDA परीक्षा की अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा। इसमें न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर पंजीकरण करें और लॉग-इन कर आवेदन भरें। सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।