UPSC CDS परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज (17 मई) से शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 6 जून शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह 7 से 13 जून तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। CDS परीक्षा से संबंधित विस्तृत अधिसूचना वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग की ओर से NDA परीक्षा के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
कितने पद भरे जाएंगे?
भर्ती अभियान के तहत कुल 349 पदों को भरा जाएगा। भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में 100 पदों पर नियुक्ति होगी। भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला में 32 पद, वायु सेना अकादमी (AFA) हैदराबाद में 32 पद और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) चेन्नई में 185 पद भरे जाएंगे। IMA और OTA के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। INA और AFA के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है।
आवेदन के लिए आयु सीमा
IMA और INA के लिए 2 जुलाई, 2000 से 1 जुलाई, 2005 के बीच जन्मे पुरुष उम्मीदवारआवेदन कर सकते हैं। इसी तरह OTA के लिए 2 जुलाई, 1999 से पहले और 1 जुलाई, 2005 के बीच जन्मे पुरुष उम्मीदवारआवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा AFA के लिए ऐसे उम्मीदवार, जिनका जन्म 2 जुलाई, 2000 से पहले और 1 जुलाई, 2004 के बाद न हुआ हो, पंजीकरण कर सकेंगे।
कब होगी परीक्षा?
CDS के दूसरे सत्र की परीक्षा 3 सितंबर को होगी। IMA, INA और AFA की लिखित परीक्षा में 3 पेपर होते हैं। इनमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्राथमिक गणित का पेपर होता है। प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए 2 घंटे आंवटित किए गए हैं। OTA की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी का पेपर होता है। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
CDS परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद लॉग-इन कर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। एक बार आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन वापसी का विकल्प नहीं दिया जाएगा। सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 200 रुपये शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।