
UPSC परीक्षा में असफलता मिलने पर न हो निराश, अपना सकते हैं ये विकल्प
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2022 का परिणाम जारी हो गया है।
900 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता पाई, लेकिन कई अभ्यर्थियों के लिए परिणाम निराशाजनक रहा।
इसके बाद कई उम्मीदवार तनाव में आ गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि UPSC परीक्षा में असफलता भी आपकी यात्रा को बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकती है।
आइए जानते हैं UPSC परीक्षा में असफल छात्र क्या विकल्प अपना सकते हैं।
दूसरे
दूसरी सरकारी परीक्षा की तैयारी करें
UPSC CSE परीक्षा की तुलना में राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल (CRPF) जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इन परीक्षाओं का पाठ्यक्रम UPSC CSE के लिहाज से काफी आसान है।
UPSC की तैयारी कर रहे कई उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देते हैं।
इनमें आयु सीमा और प्रयासों की संख्या में छूट मिलती है।
शिक्षक
शिक्षक के रूप में करियर बनाएं
अगर आपने UPSC परीक्षा का कोई भी एक चरण पास कर लिया है तो कोचिंग संस्थानों में आपको बेहतरीन अवसर मिलेंगे।
कोचिंग संस्थानों के अलावा स्कूलों, कॉलेजों में भी शिक्षक, प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर सकते हैं।
आप चाहे तो खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं। कई युवा जो UPSC परीक्षा पास नहीं कर पाए, लेकिन अब वह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से हजारों बच्चों को मार्गदर्शित कर रहे हैं।
अन्य
पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ सकते हैं आगे
भारत में कई बड़े पत्रकार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर चुके हैं, असफल होने के बाद उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम बढ़ाया।
परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को भारत के सभी क्षेत्र में चल रहे सामाजिक परेशानियों की जानकारी हो जाती है, ऐसे में पत्रकारिता बढ़िया करियर विकल्प साबित होगा।
पत्रकारिता में आगे बढ़ने के लिए मीडिया का डिप्लोमा कोर्स करके किसी भी चैनल या अखबार में काम कर सकते हैं।
फैलोशिप
फैलोशिप प्रोगाम में प्रवेश लें, उच्चशिक्षा हासिल करें
UPSC परीक्षा पास करने का सपना देखने वाले अधिकतर युवा स्नातक पूरा करने के बाद ही तैयारी में जुट जाते हैं।
ऐसे में उनकी उच्च शिक्षा पर विराम लग जाता है। अगर आप परीक्षा में असफल हो गए हैं तो फैलोशिप प्रोगाम या शीर्ष स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
शीर्ष विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद नौकरी के बेहतर अवसर मिलते हैं। आप चाहे तो शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं।
NGO
शीर्ष कंपनियों के साथ जुड़े
UPSC परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष कंपनियों में नौकरी के अवसर मिलते हैं।
UPSC की तैयारी कर चुके अभ्यर्थियों को सरकारी नीतियां और सामाजिक विकास के क्षेत्र में विशेष जानकारी रहती है।
ऐसे में कई सरकारी संस्थाएं भी अभ्यर्थियों को नौकरी का मौका देती हैं। सरकारी संस्थाओं ने माना है कि UPSC पास करना ही सब कुछ नहीं है। अभ्यर्थी सरकारी संगठनों से जुड़कर भी जनता की सेवा कर सकते हैं।