CISF में कांस्टेबल पद पर निकली भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की ओर से कांस्टेबल और ट्रेड्समैन के 779 पदों पर भर्तियां आयोजित की जा रही हैं। जो उम्मीदवार केंद्र सरकार की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार 21 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। भर्ती से जुड़े अन्य जरुरी नियमों की जानकारी के लिए नीचे पूरा लेख पढ़ें।
भर्ती के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता
CISF द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती में अभ्यर्थियों का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार जिस ट्रेड के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस ट्रेड में औद्योगिक संस्थान (ITI) से वैध प्रमाणपत्र होना चाहिए। भर्ती में किसी भी प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की अवधि तक सेवा देने का अनुभव रखने वाले या NCC सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता प्रदान की जाएगी।
कितनी है आयु सीमा व आवेदन शुल्क?
CISF की इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिकों (ESM) श्रेणी के अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की फीस नहीं देनी है। इसमें महिलाओं के पद भी आरक्षित हैं। ध्यान रहे कि इस भर्ती में न्यूनतम 18 से अधिकतम 23 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
कितनी है पदों की संख्या और कितना मिलेगा वेतन?
इस भर्ती में देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इसमें सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 663 है, वहीं 69 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जबकि 77 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रखें गए हैं। गौरतलब है कि जो अभ्यर्थी इस भर्ती में अंतिम रूप से सफल होंगे, उन्हें पे-लेवल-3 के अनुसार, 21,700 से लेकर 69,100 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा।
कैसे होगा इस भर्ती में चयन?
केंद्र सरकार के अधीन इस अर्धसैनिक बल में शामिल होने के वाले युवाओं को लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से होकर गुजरना होगा। इसकी लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की पेन-पेपर मोड में संपन्न कराई जाएगी। सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा महिला अभ्यर्थिथों की ऊंचाई 157 सेमी मांगी गई है। दक्षता के बारे अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को देख लें।
कैसे करना होगा आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.cisfrectt.in पर जाना पड़ेगा। वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद Latest notification वाले लिंक पर क्लिक करना करें। जहां आपको CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 Apply Online for 710 Post वाला लिंक प्राप्त हो जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Apply online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां मांगी गई सभी डिटेल्स भरकर पंजीकरण पूरा कर लें। फॉर्म भरकर प्रिंट अवश्य सुरक्षित रख लें।