LOADING...
उत्तर प्रदेश: रामपुर पुलिस के लिए मुसीबत बनी रात को नग्न घूमने वाली महिला, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोशल मीडिया पर वायरल एक नग्न महिला को नहीं खोज पा रही पुलिस (तस्वीर: pexels)

उत्तर प्रदेश: रामपुर पुलिस के लिए मुसीबत बनी रात को नग्न घूमने वाली महिला, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Feb 03, 2023
02:07 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में करीब नौ साल पहले कैबिनेट मंत्री आजम खान की भैंस खोजने में जिस पुलिस ने घंटों वक्त लिया था, उनके लिए अब एक नग्न महिला परेशानी का सबब बन गई है। रामपुर में कुछ दिनों से एक नग्न महिला का वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में महिला रात में बिना कपड़ों के घूमती और घरों की घंटी बजाती दिख रही है।

वायरल

CCTV फुटेज के बावजूद नहीं पकड़ पाई पुलिस

पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को लेकर लोगों ने ट्वीट किया है और उसको घेरा है। लोगों का कहना है कि CCTV फुटेज के बावजूद पिछले तीन दिनों से महिला का कोई पता नहीं लगाया जा सका है। कुछ दिन पहले रामपुर के मिलक क्षेत्र की नसीराबाद वार्ड की पूर्व सभासद ने पुलिस को तहरीर देकर रहस्यमयी औरत की शिकायत की थी। सभासद ने कहा था कि महिला उनके घर के बाहर खड़े होकर घंटी बजा रही थी।

ट्विटर पोस्ट

वायरल वीडियो में महिला सड़क पर नग्न अवस्था में घूमती दिख रही है