
अब तीन नहीं दो साल की होगी MCA, UGC ने कई नई डिग्रियों का किया ऐलान
क्या है खबर?
नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 लागू करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कई नए पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
UGC ने नए स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रमों को शुरू करने के साथ-साथ कुछ कार्यक्रमों के लिए संशोधित पाठ्यक्रम अवधि पर एक नोटिस भी जारी किया है।
आयोग के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अब मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) के कोर्स की अवधि तीन साल की बजाय दो साल की होगी।
सूचना
UGC ने विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर नए कोर्सेज के बारे में किया सूचित
UGC के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन ने इस संबंध में सभी केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा है।
इस पत्र में UGC के सचिव ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कहा है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से यह सभी कोर्स लागू किए जाएं।
नए कोर्स की सूची जारी करते हुए आयोग ने कहा कि इंडस्ट्री में इन सभी पाठ्यक्रमों की मांग है और रोजगार परक कोर्सेज होने के नाते यह डिग्री कार्यक्रम छात्रों को मुहैया कराए जाने चाहिए।
कोर्स
इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, सर्जरी और खेल में जोड़े गए नए कोर्स
UGC के अनुसार, यह नए कोर्स इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, सर्जरी और खेल के क्षेत्रों में जोड़े गए हैं।
आयोग ने बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, मास्टर्स ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स साइंस, मास्टर्स ऑफ स्पोर्ट्स साइंस, आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग, टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों में कुल नौ डिग्री कार्यक्रम छात्रों के लिए उपलब्ध कराए हैं।
UGC ने कहा, "कोई भी डिग्री जिसका उल्लेख अधिसूचना में नहीं है, वह UGC द्वारा मान्य नहीं होगी।"
अवधि
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी की कोर्स अवधि बढ़ी
UGC ने जहां MCA की कोर्स अवधि एक साल कम कर दी है, वहीं बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (BOT) की अवधि चार के बजाय साढ़े चार कर दी गई है। इस कोर्स में कक्षा 12 पास छात्र दाखिला ले सकते हैं।
UGC ने अधिसूचना में यह भी बताया है कि MCA में किसी भी स्ट्रीम के छात्र दाखिला ले सकते हैं और उनके लिए भी डिग्री की अवधि दो साल ही होगी।
कोर्स
विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाएंगे ये नए डिग्री कोर्स
बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (BSM)- तीन वर्षीय; योग्यता- कक्षा 12
मास्टर ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (MSM)- दो वर्षीय; योग्यता- स्नातक
बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स साइंस(BSS)- तीन वर्षीय; योग्यता- कक्षा 12
मास्टर ऑफ स्पोर्ट्स साइंस (MSS)- दो वर्षीय; योग्यता- स्नातक
बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी(BFTech)- चार वर्षीय; योग्यता- कक्षा 12
मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी(MFTech)- दो वर्षीय; योग्यता- स्नातक
मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेट(MFM)- दो वर्षीय; योग्यता- स्नातक
बैचलर ऑफ अर्बन डिजाइन (BUD)- तीन वर्षीय; योग्यता- 12वीं
मास्टर ऑफ अर्बन डिजाइन (MUD)- दो वर्षीय; योग्यता- स्नातक
जानकारी
चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक इस कोर्स में ले सकते हैं दाखिला
जो छात्र कक्षा 12 पास कर चुके हैं और चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वे एक नई डिग्री कोर्स बैचलर ऑफ सोवा-रिग्पा मेडिसिन एंड सर्जरी (BSRMS) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि साढ़े पांच साल है।