NTA ने JNU सहित इन परीक्षाओं के लिए आगे बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। जिस कारण सभी बोर्ड परीक्षाएं, प्रवेश परीक्षाएं और भर्ती परीक्षाओं आदि को स्थगित कर दिया गया है। इसके चलते मंगलवार को नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने भी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। आइए जानें अब किस प्रवेश परीक्षा के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं।
IGNOU एडमिशन टेस्ट के लिए अब इस तिथि तक करें आवेदन
NTA ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में MBA और PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। MBA में प्रवेश के लिए OPENMAT प्रवेश परीक्षा होती है। इसके लिए पहले उम्मीदवारों को 23 मार्च, 2020 तक आवेदन करना था और प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 2020 को होना था, लेकिन अब उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
ICAR 2020 के लिए भी आगे बढ़ी अंतिम तिथि
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की आवेदन तिथि को बढ़ाकर भी 30 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। पहले इसके लिए 31 मार्च, 2020 तक आवेदन करना था। विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन (AUEEA) किया जाता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
JNUEE 2020 के लिए करें आवेदन
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) द्वारा ऑफर किए जा रहे अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) 2020 में शामिल होना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 31 मार्च, 2020 से बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। पहले शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 11-14 मई, 2020 को किया जाएगा। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
UGC NET June के लिए भी आगे बढ़ी अंतिम तिथि
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) जून परीक्षा 2020 के लिए आवेदन तिथि को बढ़ाकर 16 मई, 2020 कर दिया गया है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2020 थी और परीक्षा का आयोजन 15-20 जून, 2020 तक होना है। UGC NET का आयोजन 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए योग्यता देने के लिए होता है। इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
CSIR NET के लिए मई तक कर सकते हैं आवेदन
काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) UGC NET जून परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 15 अप्रैल, 2020 से बढ़ाकर 15 मई, 2020 कर दिया है। इसका आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का परीक्षण करने और लेक्चरर के लिए योग्यता जांचने के लिए किया जाता है। यह परीक्षा साइंस, लाइव साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री सहित सांइस स्ट्रीम के सभी विषयों के लिए होती है। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
इन परीक्षाओं की तिथि भी बढ़ी आगे
नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 मार्च, 2020 से 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दिया गया है। आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन तिथि को 31 मई, 2020 बढ़ा दिया गया है।