
UGC ने दी भारतीय छात्रों को सलाह- सोच-समझ कर लें चीनी विश्वविद्यालयों में एडमिशन
क्या है खबर?
चीन से पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे भारतीय छात्रों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने आगाह किया है।
UGC ने कहा है कि भारतीय छात्र चीन में उच्च शिक्षा के लिए आवेदन सोच-समझ कर ही करें।
आयोग ने कहा, "चीन में अभी कोरोना वायरस नियमों में ढील नहीं दी गई है और पढ़ाई अभी ऑनलाइन ही जारी रहेगी, इसलिए छात्रों को वहां दाखिला लेने से बचना चाहिए।"
मान्यता
केवल ऑनलाइन पढ़ाई करके हासिल की गईं डिग्रियों की भारत में नहीं है मान्यता
UGC ने कहा कि अब तक चीन की ओर से पाबंदियों में कोई भी ढील नहीं दी गई है और चीनी प्रशासन के अनुसार पहले की तरह अभी शिक्षा ऑनलाइन ही मुहैया कराई जाएगी।
नोटिस में आगे कहा गया, "मौजूदा नियमों के अनुसार, UGC और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) बिना पूर्व अनुमति के केवल ऑनलाइन माध्यम से किए गए ऐसे डिग्री पाठ्यक्रमों को मान्यता नहीं देते हैं।"
चीन
चीन में अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए वापस नहीं जा पा रहे छात्र
UGC ने कहा कि अभी तक भारतीय छात्र चीन में अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए वापस नहीं जा सके हैं। दरअसल, चीन में कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है, इस कारण भारतीय छात्र संकट की स्थिति का सामना कर रहे हैं।
UGC ने आगे कहा कि जो भी छात्र चीनी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं, वह चीन की तरफ से लागू की गई सभी कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों की अपडेट लेते रहें।
चेतावनी
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग भी जारी कर चुका है चेतावनी
बता दें कि 8 फरवरी, 2022 को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने भी कई चीनी विश्वविद्यालयों की तरफ से कराए जा रहे ऑनलाइन चिकित्सा पाठ्यक्रमों की पेशकश के खिलाफ चेतावनी जारी की थी।
पत्र में कहा गया था कि चीन या अन्य देशों से मेडिकल की पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों को दाखिला लेने से पहले फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) की नियमावली का अध्ययन कर लेना चाहिए।
महामारी
महामारी की शुरूआत में चीन से वापस आए थे 20,000 भारतीय छात्र
भारतीय दूतावास की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, महामारी की शुरूआत के समय 20,000 से अधिक भारतीय छात्रों ने मेडिकल की पढ़ाई के लिए चीन में दाखिला लिया हुआ था।
लेकिन महामारी के कारण सभी विश्वविद्यालयों के बंद होने से इनमें से अधिकांश देश वापस आ गए थे और सख्त यात्रा प्रतिबंधों के कारण अभी तक चीन वापस नहीं लौट पाए हैं।
दरअसल, चीन ने 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं।
जानकारी
चीन के विश्वविद्यालयों ने जारी किए एडमिशन संबंधी नोटिफिकेशन
बता दें कि UGC की तरफ से छात्रों के लिए एडमिशन संबंधी ये सुझाव ऐसे समय पर जारी किया गया है जब चीन के कई विश्वविद्यालयों की तरफ से इस सत्र के एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।