क्या है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और ये कौन-कौन सी परीक्षाओं का आयोजन कराती है?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) राष्ट्रीय स्तर पर JEE-मेन्स समेत कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराती है। प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को NTA के बारे में पता होगा। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे, जो NTA के बारे में नहीं जानते होंगे। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको NTA के बारे में सारी जानकारी जैसे NTA का गठन कब हुआ, इसके सदस्य कौन होते हैं आदि देंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं।
क्यों और कब हुआ NTA का गठन?
NTA को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और फैलोशिप देने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए एक प्रमुख, विशेषज्ञ, स्वायत्त और आत्मनिर्भर परीक्षा संगठन के रूप में स्थापित किया गया था। नवंबर, 2017 में केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने NTA का गठन किया था। NTA असेसमेंट की गुणवत्ता, दक्षता, प्रभावशीलता, इक्विटी और सुरक्षा पर विश्वास करता है।
कौन-कौन है NTA की टीम में?
NTA के पास शिक्षा प्रशासकों, विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और मूल्यांकन डेवलपर्स की एक टीम होती है, जिनका मानना है कि वैज्ञानिक रूप से डिजाइन और ठीक से किए गए असिसमेंट भारत के स्कूलों में शिक्षण प्रक्रियाओं को बेहतर बना सकते हैं। इसकी नौ सदस्यीय कोर टीम में टेस्ट आइटम राइटर्स, शोधकर्ता और मनोचिकित्सक और शिक्षा विशेषज्ञ शामिल होते हैं। इसके अध्यक्ष IIT-मद्रास के पूर्व निदेशक प्रोफेसर एमएस अनंत हैं। अध्यक्ष का चयन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय करता है।
कराता है इन परीक्षाओं का आयोजन
NTA ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन्स का आयोजन साल में दो बार कराती है। साथ ही NTA UGC-NET और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET-UG), कॉमन मैनेजमेंट कम एडमिशन टेस्ट (CMAT) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) का आयोजन भी NTA कराती है।
क्या है NTA का उद्देश्य और काम?
NTA का उद्देश्य प्रवेश और भर्ती के उम्मीदवारों की योग्यता का आंकलन करने के लिए पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों की परीक्षा का आयोजन कराना है। परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का चयन करने के लिए विशेषज्ञों और आयोजन के लिए संस्थानों की पहचान करना भी NTA का काम है। इसके अलावा परीक्षा का सिलेबस, मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर आदि जारी करना भी NTA की जिम्मेदारी है। परीक्षाओं की आधिकारिक अधिसूचना और आवेदन पत्र आदि भी NTA जारी करती है।
कब होता है कौन सी परीक्षा का आयोजन?
NTA साल में दो बार, जनवरी और अप्रैल, देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों IIT, NIT आदि में प्रवेश के लिए JEE मेन्स परीक्षा का आयोजन करता है। वहीं मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए NEET-UG का आयोजन मई में किया जाता है। फार्मेसी में पोस्ट ग्रेजुएशन (M.Pharm) में प्रवेश के लिए GPAT और MBA/PGDM में प्रवेश के लिए CMAT का आयोजन जनवरी में किया जाता है। UGC-NET का आयोजन साल में दो बार जून और दिसंबर में किया जाता है।