UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू कर दी है। NTA के अनुसार, यह आवेदन प्रक्रिया दिसंबर, 2021 और जून ,2022 चरण की परीक्षा के लिए शुरू की गई है। जो उम्मीदवार इन परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 मई को शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
UGC NET का आयोजन कब होगा?
UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन के लिए इस परीक्षा का आयोजन जून के दूसरे सप्ताह के आसपास होने की संभावना है। NTA ने नोटिफिकेशन में साफ कर दिया है कि इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में यानि सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और शाम 3:00 से 6:00 बजे तक किया जाएगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
UGC NET में शामिल होने के लिए आवेदन के दौरान एक तय आवेदन शुल्क चुकाना होगा। सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,100 रुपये जमा करने होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह यह शुल्क 550 रुपये है। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जाति (ST) और थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपये है।
UGC NET के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और UGC NET के लिए आवेदन फॉर्म भरे। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें। UGC NET से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
NTA ने तैयार की हेल्प डेस्क
NTA ने UGC NET के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की किसी भी समस्या के निवारण के लिए एक हेल्प डेस्क तैयार की है। इस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार फोन नंबर 011 40759000 या ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।