सभी विश्वविद्यालयों के लिए अनिवार्य होगी इंटर्नशिप, 2020 से होगा लागू
कई छात्र नई स्किल को अपनाने के लिए गर्मियों की छुट्टी में कई अच्छी कंपनियों में इंटर्नशिप करते हैं। नौकरी से पहले इंटर्नशिप करना काफी फायदेमंद साबित होता है। कई विश्वविद्यालयों और कॉलेज में पढ़ाए जा रहे प्रोफेशनल कोर्सेस में इंटर्नशिप करना अनिवार्य है। वहीं कई विश्वविद्यालयों और कॉलेज में इंटर्नशिप करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन अब सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगी। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
सभी विश्वविद्यालयों में अनिवार्य होगी इंटर्नशिप
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को पत्र लिखा है, जिसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के छात्रों को इंटर्नशिप से जोड़ने को कहा गया है। UGC मैनेंजमेंट ने सभी कुलपतियों को पत्र में लिखा है कि AICTE ने शैक्षणिक वर्ष 2019-20 से B.Tech के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टियों में इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी है।
क्या है इसका उद्देश्य?
UGC ने पत्र के साथ 15 बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) के नामों की लिस्ट भेजी है, जो इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज के छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर करती हैं। इंटर्नशिप इसलिए अनिवार्य की जा रही हैं, जिससे कि छात्र गर्मियों की छुट्टियों में घूमने की जगह रोजगार के लिए ट्रेनिंग प्राप्त कर सकें। साल 2020 से आयोग द्वारा इँटर्नशिप अनिवार्य कर दी जाएगी। विश्वविद्यालयों को छात्रों को इंटर्नशिप के बारे में जागरुक करने के लिए कहा गया है।
मिलेगा स्टाइपेंड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्रों को इन इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसके अलावा क्रेडिट स्कोर भी जुड़ेगा। इंटर्नशिप पूरी हो जाने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इंटर्नशिप करने से छात्रों को डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी करने के बाद सीधे नौकरी प्राप्त हो सकती है। कई कपंनियां इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को नौकरी देने के लिए प्राथमिकता देती हैं।