
NTA ने JNUEE सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी आगे बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। इसे देखते हुए नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने विभिन्न प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE), IGNOU OPENMAT 2020, IGNOU PhD प्रवेश परीक्षा, ICAR 2020 और NCHM JEE 2020 परीक्षा के लिए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है।
आइए जानें पूरी खबर।
जानकारी
अब इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
ऊपर बताई गईं परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल, 2020 से बढ़ाकर 15 मई, 2020 कर दिया गया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।
IGNOU
IGNOU में ऐसे लें प्रवेश
IGNOU में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में प्रवेश के लिए OPENMAT का आयोजन किया जाता है। पहले जारी शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 2020 को किया जाना था, लेकिन अब परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
OPENMAT के लिए किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के 45 प्रतिशत) नंबर के साथ स्नातक करने वाला आवेदन कर सकते हैं।
वहीं PhD में प्रवेश परीक्षा के लिए अलग प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।
JNU
JNU प्रवेश परीक्षा से इन पाठ्यक्रमों में ले प्रवेश
JNU द्वारा ऑफर किए जा रहे अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए JNUEE 2020 में शामिल होना होगा।
पहले जारी शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11-14 मई, 2020 को किया जाना था।
37 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 127 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में 12वीं पास और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ICAR 2020
ICAR 2020 में हों शामिल
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) का आयोजन विभिन्न संस्थानों में एग्रीकल्चर के अंजरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलो और सीनियर रिसर्च फेलो के लिए भी किया जाता है।
कम से कम 50 प्रतिशत नंबर से (आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत) 12वीं करने वाले और कम से कम 16 साल के उम्मीदवार अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्नातक करने वाले आवेदन कर सकते हैं।
#4
NCHM JEE 2020 के लिए करें आवेदन
नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (NCHM JEE) 2020 का आयोजन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रमों में उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए किया जाता है।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले इस प्रवेश परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं।
पहले जारी शेड्यूल के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल, 2020 को होना था। इसके माध्यम से देश के टॉप कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
किसी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर प्रवेश परीक्षा के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवदन करें।
आवेदन करने के लिए आपको पासपोर्ट साइज की तस्वीर और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।