
कोरोना वायरस: कौन-कौन सी परीक्षाएं हुईं स्थगित और क्या है नया शेड्यूल?
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। जिस कारण सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही सभी परीक्षाएं जैसे बोर्ड परीक्षाएं, भर्ती परीक्षा और प्रवेश परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
साथ ही कई परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया और कई परीक्षाओं का नया शेड्यूल अभी जारी होना बाकी है।
आइए जानें कौन-कौन सी परीक्षाएं स्थगित हुईं और नया शेड्यूल क्या है।
इंजीनियरिंग परीक्षाएं
JEE मेन और एडवांस्ड के साथ-साथ ये इंजीनियरिंग परीक्षा हुई स्थगित
05 से 09 अप्रैल, 2020 के बीच नेशनल टेस्ट एजेंनसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली JEE मेन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तिथि जारी नहीं की गई है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-Delhi) द्वारा 17 मई, 2020 को होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) 2020 को स्थगित कर दिया और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 15 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
जानकारी
NTA ने JNU सहित परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया बढ़ाई
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने OPENMAT, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), JNUEE 2020, UGC NET June, CSIR UGC NET जून परीक्षा और नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
CLAT, NEET और UGC NET
CLAT, NEET और NID DAT Mains परीक्षाएं भी हुईं स्थगित
10 मई, 2020 को होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) को स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षा का आयोजन 24 मई, 2020 को किया जाएगा।
वहीं 03 मई, 2020 को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 को भी स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की अभी नई तिथि जारी नहीं की गई है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने NID DAT Mains 2020 के लिए स्थिति परीक्षण और साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है।
राज्य स्तर की परीक्षाएं
राज्य स्तर की ये परीक्षाएं हुईं स्थगित
विभिन्न राज्य स्तर की परीक्षाएं जैसे आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने AP EAMCET परीक्षा को स्थगित कर दिया गया, गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET), केरल इंजीनियरिंग, वास्तुकला और चिकित्सा प्रवेश परीक्षा (KEAM 2020), महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET), कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KARCET) और उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2020) को स्थागित कर दिया गया है।
UPSEE का आयोजन अब 10 मई, 2020 को किया जाएगा।
आवेदन तिथि
इन परीक्षाओँ की आवेदन तिथि बढ़ी
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VIEEE) के लिए परीक्षा प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा (KIITEE 2020) के लिए आवेदन प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गई है।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने प्रमाणित प्रबंधन लेखा (CMA) के लिए आवेदन अंतिम तिथि बढ़ा दी है।