Page Loader
UGC ने दी मंजूरी, अब DU के इन पांच कोर्स की पढ़ाई होगी ऑनलाइन

UGC ने दी मंजूरी, अब DU के इन पांच कोर्स की पढ़ाई होगी ऑनलाइन

Sep 21, 2019
01:40 pm

क्या है खबर?

अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं, तो आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी अब पांच कोर्से को ऑनलाइन पढ़ाने जा रही है। जी हां, अब छात्र कई कोर्सों की पढ़ाई ऑनलाइन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पांच ऑनलाइन कोर्से के लिए मंजूरी दे दी है। लेकिन ये मंजूरी सिर्फ स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में संचालित कोर्से के लिए दी गई है। आइए जानें कौन से पांच कोर्स पढ़ाए जाएंगे ऑनलाइन।

जानकारी

ये कोर्स पढ़ाए जाएंगे ऑनलाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UGC ने DU को SOL के बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A), बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com), B.A इंग्लिश ऑनर्स, B.A पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स और B.Com कोर्स को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए मंजूरी दी है।

प्रस्ताव

22 यूनिवर्सिटी ने भेजा था प्रस्ताव

बता दें कि अभी ये पांचों कोर्स डिस्टेंस लर्निंग मोड में पढाए जा रहे हैं। अब साल 2020 से ये सभी कोर्स ग्लोबल लेवल पर ऑनलाइन मोड में पढ़ाएं जाएंगे। खबरों के अनुसार DU के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि UGC को देश की लगभग 22 यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन कोर्स के लिए प्रस्ताव आया था, लेकिन आयोग ने केवल चार यूनिवर्सिटी को ही मंजूरी दी है, जिसमें DU शामिल है।

प्रवेश

किसी भी देश के छात्र ले सकते हैं दाखिला

UGC ने DU को नवंबर तक ई-स्टडी मैटेरियल अपलोड करने के लिए कहा है। UGC ने 16 सितंबर, 2019 को मंजूरी देने के लिए DU को लेटर ऑफ इंटेंट (LoT) भेजा था। इस पर DU के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग के डायरेक्टर डॉ सीएस दुबे का कहना है कि हमारे SOL के ये पांच कोर्स अब ऑनलाइन पढ़ाएं जाएंगे। इसमें सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि किसी भी देश के छात्र दाखिला ले सकते हैं।

बयान

एक साल में होंगे दो सेशन

आपको बता दें कि उन्होंने ये भी बताया है कि जनवरी सेशन से ये पांच कोर्स ऑनलाइन शुरू कर दिए जाएंगे। वहीं छात्र साल में दो बार इसमें दाखिला ले सकते हैं। इसका एक सेशन जनवरी और दूसरा जुलाई में होगा।