
रेलवे में अप्रेंटिस के 1,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पास कर चुके युवाओं के लिए भारतीय रेलवे के साथ जुड़कर काम करने का अच्छा मौका है।
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्किल इंडिया के अप्रेंटिस पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
DRM कार्यालय रायपुर मंडल-
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक): 119
टर्नर: 76
फिटर: 198
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी): 10
इलेक्ट्रीशियन: 154
स्टेनोग्राफर (हिंदी): 10
स्वास्थ्य और स्वच्छता निरीक्षक: 17
मशीनिस्ट: 30
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्राम असिस्टेंट: 10
मैकेनिक डीजल: 30
मैकेनिक और ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स: 30
मैकेनिक मरम्मत और एयर कंडीशनर: 12
कार्यशाला रायपुर:
वेल्डर: 140
फिटर: 140
मशीनिस्ट: 20
इलेक्ट्रीशियन: 15
टर्नर: 15
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्राम असिस्टेंट: 05
स्टेनोग्राफर (हिंदी): 02
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
SECR की तरफ से जारी कि गए नोटिफिकेशन के अनुसार, DRM कार्यालय रायपुर मंडल या कार्यशाला रायपुर में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 (हाईस्कूल या मैट्रिक) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या राज्य काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से अधिसूचित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
चयन
रेलवे अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्ति की चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। उम्मीदवार के चयन के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।
बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में OBC वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और SC या ST वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन
रेलवे अप्रेंटिस के लिए कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए लिए उम्मीदवार को सबसे पहले www.apprenticeshipindia.org पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
अब यहां लॉगिन करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी भरें।
इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता और जाति प्रमाण पत्र (यदि हो तो) वेबसाइट पर अपलोड करें।
इसके बाद जिस केंद्र पर अप्रेंटिस करनी है, उसका विवरण दर्ज करें और फिर आवेदन पत्र जमा कर दें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।