UGC NET 2021: NTA ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली परीक्षा को स्थगित किया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2021 जो 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया है। NTA के अनुसार यह परीक्षा इसलिए स्थगित की गई है क्योंकि यह अन्य प्रमुख परीक्षाओं के साथ टकराव कर रही थी। परीक्षा का आयोजन एजेंसी द्वारा 17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर, 2021 तक किया जाना था। इससे पहले यह परीक्षा 06 अक्तूबर से आयोजित होने वाली थी, जिसे आगे बढ़ाया गया था।
UGC NET परीक्षा स्थगित होने का क्या है कारण?
एजेंसी के नोटिस के अनुसार, इस परीक्षा का विभिन्न राज्यों में प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं या विश्वविद्यालय परीक्षाओं के साथ तारीखों का टकराव हो रहा था। इसे देखते हुए कई उम्मीदवारों से अनुरोध प्राप्त हए थे। जिसके चलते इस परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित करने का फैसला किया है। इससे पहले UGC NET का आयोजन 2 मई से 17 मई के बीच भी किया जाना था, तब कोरोना महामारी के कारण तारीखें आगे बढ़ा दी गईं थीं।
जल्द होगा तारीखों का ऐलान
एजेंसी ने नोटिस में कहा कि UGC NET 2021 की नई परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएंगी। ऐसे उम्मीदवार NTA UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें, जिससे उन्हें नई तारीखों का पता चल सके। उम्मीदवार NTA के UGC हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल करके या आधिकारिक ईमेल - ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क करके भी परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UGC NET क्या है?
UGC NET परीक्षा हर साल दो बार NTA द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षकों के लिए नियुक्त किया जाता है। इस बार UGC NET के दो सत्र- दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र का आयोजन एक साथ किया जा रहा है। दोनों सत्रों का विलय करने का कारण परीक्षा चक्र को नियमित करना है, जो COVID-19 महामारी के कारण बाधित हो गया है।
UGC NET 2021 का परीक्षा पैटर्न
UGC NET 2021 प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की होती है, जिसमें दो पेपर होते हैं और यह पेपर ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाते हैं। पेपर-1 में 100 नंबर के 50 प्रश्न और पेपर-2 में 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसका प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होता है। गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा में क्वालिफाई होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे।