Page Loader
CBSE Baord 2020: परीक्षा के एक दिन पहले इन बातों का रखें ध्यान, करेंगे अच्छा स्कोर

CBSE Baord 2020: परीक्षा के एक दिन पहले इन बातों का रखें ध्यान, करेंगे अच्छा स्कोर

Feb 14, 2020
12:24 pm

क्या है खबर?

कल यानी 15 फरवरी, 2020 से केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली हैं। अगर आप भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आज आपमें परीक्षा को लेकर काफी तनाव होगा। परीक्षा से पहले तनाव होना आम बात है। छात्रों को परीक्षा से एक दिन पहले समझ नहीं आता कि वे क्या करें और क्या नहीं। इसलिए हम एक ऐसा लेख आए हैं, जिसमें परीक्षा के लिए कुछ टिप्स दी गई हैं।

टिप #1

बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पढ़ें

बोर्ड परीक्षा के लिए बोर्ड ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन दिशा निर्देशों का पालन करने वाले छात्रों को ही परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। छात्रों को अपनी यूनिफॉर्म में परीक्षा के लिए जाना होगा। 10 बजे परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। उसके बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी। छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ स्कूल पहचान पत्र भी ले जाना होगा।

टिप #2

परीक्षा के लिए ले जाने वाली चीजों को एक साथ रख लें

छात्रों को परीक्षा के लिए ले जाने वाली सभी चीजों को एक साथ रखना चाहिए। आपको आज ही पेन, पेंसिल और एडमिट कार्ड आदि सभी चीजों के देखकर एक साथ रख लेना चाहिए। जिससे कि आपको कल सुबह कुछ भी ढूंढना न पडे और आप समय से घर से निकलकर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें। वहीं एक बार अपने रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड में दिए गए सभी विवरण को जांच लें।

टिप #3

'परीक्षा केंद्र लोकेटर ऐप' की मदद से पहुंचे परीक्षा केंद्र

बोर्ड ने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए 'परीक्षा केंद्र लोकेटर ऐप' लॉन्च की है। छात्र इस ऐप की मदद से परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच सकते हैं। छात्रों को हम सलाह देंगे कि वे एक बार आज ही अपने परीक्षा केंद्र जाएं। इससे उन्हें परीक्षा केंद्र का पता भी चल जाएगा और उन्हें अपने घर से वहां पहुंचने में कितना समय लगता है, ये भी पता चल जाएगा।

जानकारी

पूरे दिन पढ़ाई न करें

छात्रों को एक दिन पहले पूरे दिन सिर्फ पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। उन्हें महत्वपूर्ण प्वाइंट्स और सूत्रों को पढ़ना चाहिए और फ्री रहना चाहिए। वे अपने फ्री समय में खेल सकते हैं, टेलीविजन देख सकते हैं और माता-पिता से बात कर सकते हैं।

टिप #5

पूरी नींद लें और तनाव को दूर रखें

कई छात्र परीक्षा से एक दिन पहले पूरी रात पढ़ते हैं और पूरी नींद नहीं लेते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद नहीं होता है। अगर आप पूरी रात पढ़ाई करते हैं या पूरी नींद नहीं लेते हैं तो आपको परीक्षा के समय नींद आएगी। जिस कारण आपका पूरा ध्यान पेपर पर नहीं रहेगा और आप फ्रेश फील नहीं करेंगे। इसलिए पूरी नींद ले, अच्छा खाएं और तनाव से दूर रहें।