Page Loader
JEE Main 2020: आज से शुरू हुई परीक्षा के लिए इन बातों का रखें ध्यान

JEE Main 2020: आज से शुरू हुई परीक्षा के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Jan 06, 2020
12:38 pm

क्या है खबर?

12वीं के बाद छात्रों के बीच ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एक लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा है। इसके माध्यम से देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। आज से यानी 06 जनवरी, 2020 से नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा JEE का आयोजन किया जा रहा है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। परीक्षा के दौरान आपको कई सामान्य गलतियों को करने से बचना होगा।

जरुरी दस्तावेज

एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये

किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज है। एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में लगी हुई जैसी पासपोर्ट साइज की फोटो भी ले जानी होगी। साथ ही उम्मीदवार को मान्य और ओरिजिनल पहचान पत्र ले जाना होगा। इन दस्तावेजों के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

जानकारी

इन चीजों को ले जाना है मना

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में किताबें, स्टडी मैटेरियल, मौबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बैग आदि ले जाना मना है। आपको एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। गेट बंद होने के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण बातें

परीक्षा हॉल में इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों को कई बातों का ध्यान रखना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और पेपर हल करने से पहले पूरे प्रश्न पत्र को एक बार अच्छे से पढ़ना चाहिए। उम्मीदवारों को पहले आसान सवालों से शुरू करना चाहिए और बाद में कठिन प्रश्नों को हल करना चाहिए।

एडमिट कार्ड

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। आप या तो आवेदन संख्या और पासवर्ड डालकर या आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें