UPSC CDS-1: 2 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए इन बातों का रखें ध्यान
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 02 फरवरी, 2020 को कम्बाइन्ड डिफेन्स सर्विस (CDS) 1 का आयोजन होने जा रहा है। इसके माध्यम से भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में कमीशन अधिकारी के पदों पर भर्ती होती है। साल में दो बार CDS का आयोजन किया जाता है। परीक्षा को पास करने के लिए अच्छी तैयारी के साथ-साथ कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। आइए जानें परीक्षा किन बातों का रखें खास ध्यान।
परीक्षा से एक दिन पहले इनका करें रिवीजन
उम्मीदवारों को परीक्षा के एक दिन पहले गणित के जरुरी सूत्रों का रिवीजन करना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास और आधुनिक इतिहास, जियोग्राफी, फिजिकल जियोग्राफी, इंडियन जियोग्राफी और विश्व जियोग्राफी के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी एक नजर डालनी चाहिए। उम्मीदवारों को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और आर्थिक मामलों से संबंधित वर्तमान मामले, रक्षा संबंधी सभी महत्वपूर्ण घटनाओं, सैन्य अभ्यासों, हाल के पुरस्कारों और सम्मानों और खेल आयोजनों का भी रिवीजन करना चाहिए।
एडमिट कार्ड के साथ-साथ इन दस्तावेजों को ले जाना न भूलें
UPSC ने CDS 1 के लिए एडमिट कार्ड 09 जनवरी, 2020 को ही जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जरुरी दस्तावेज हैं। वहीं एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवार एक आईडी कार्ड (Id Proof) जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि ले जाना होगा। इन दस्तावेजों के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी।
इन बातों का रखें खास ध्यान
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम आधे घंटे पहले परीक्षा हॉल पहुंचना चाहिए। परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। OMR शीट भरने के लिए उम्मीदवारों को ब्लैक बॉलपॉइंट ले जाना होगा। OMR शीट को भरते समय ध्यान रखें कि आप सभी गोले (Circle) को भर रहे हैं। पेपर हल करने से पहले OMR शीट पर दिए गए निर्देश पढें और उत्तर देने से पहले प्रश्नों को भी अच्छे से पढ़ें।
ये चीजें ले जाना है मना
उम्मीदवारों को परीक्षा में गणितीय कैलकुलेटर, ड्रॉइंग इंस्ट्रूमेंट्स, किताबें, नोट्स, लॉग टेबल, टेस्ट बुकलेट आदि चीजें ले जाने की अनुमति नहीं होगी। रफ कार्य के लिए पेपर भी उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में ही दिया जाएगा। बाहर से कोई पेपर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ डिवाइस या संचार के किसी अन्य साधन की अनुमति नहीं है। इन चीजों के साथ उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जाएगा।