इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने से पहले शीर्ष कॉलेजों की NIRF रैंकिंग पर डालें नजर
क्या है खबर?
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के नतीजे जारी होने के बाद अब देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अगर आप भी किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहें हैं तो इससे पहले आपको शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिग 2022 में शामिल शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम जान लेने चाहिए।
#1
IIT मद्रास
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने लगातार सातवें वर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में अपना पहला स्थान पर बरकरार रखा है। NIRF रैंकिंग में इस बार IIT मद्रास का स्कोर 90.04 रहा है।
इस संस्थान की फीस 8.19 लाख रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 16 लाख रुपये है।
बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित IIT मद्रास की स्थापना साल 1959 में की गई थी।
#2
IIT दिल्ली
IIT दिल्ली 88.12 स्कोर के साथ इस बार NIRF रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहा है। साल 2018 में इस संस्थान को भारत सरकार द्वारा इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (IoE) का दर्जा भी दिया गया था।
इस संस्थान में इंजीनियरिंग की फीस 8.47 लाख रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 17.60 लाख रुपये है।
IIT दिल्ली की स्थापना भारत की आजादी के बाद 1961 में की गई थी।
#3
IIT बॉम्बे
IIT बॉम्बे 83.96 स्कोर के साथ NIRF रैंकिंग में तीसरे नंबर पर रहा है। इसे एशिया में अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक माना जाता है और भारत के सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी संस्थान के रूप में माना जाता है।
इस संस्थान की फीस 8.33 लाख रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 15 लाख रुपये है।
IIT बॉम्बे की स्थापना 1958 में हुई थी और इसके पहले बैच में 100 छात्रों ने एडमिशन लिया था।
#4
IIT कानपुर
IIT कानपुर 82.56 स्कोर के साथ NIRF रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहा है।
इस संस्थान की फीस 8.38 लाख रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 19.15 लाख रुपये है।
बता दें कि IIT कानपुर को प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम के तहत भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया था।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित इस संस्थान की स्थापना साल 1959 में हुई थी।
#5
IIT खड़गपुर
IIT खड़गपुर 78.89 स्कोर के साथ NIRF रैंकिंग में पांचवें नंबर पर रहा है।
इस संस्थान की फीस 8.32 लाख रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 18 लाख रुपये है।
बता दें कि IIT खड़गपुर को भी राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है।
पश्चिम बंगाल में स्थित यह संस्थान भारत का पहला IIT है, जिसकी स्थापना वर्ष 1951 में की गई थी।