महाराष्ट्र: NEET में छात्रा के आए थे 570 अंक, अगले दिन बदल गया स्कोरकार्ड
पिछले सप्ताह जारी हुए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर ग्रेजुएशन (NEET UG) के नतीजों में गड़बड़ी की शिकायत उठती दिख रही है। इस परीक्षा में शामिल महाराष्ट्र के चंद्रपुर की रहने वाली देवती मोरे का कहना है कि पहली बार जब उसने आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखा तो उसे 720 में से 570 अंक मिल थे, लेकिन दूसरी बार जब उसी वेबसाइट पर देवती ने रिजल्ट देखा तो स्कोरकार्ड में सिर्फ 129 अंक दिख रहे थे।
नतीजे जारी होने के एक दिन बाद बदल गया देवती का स्कोर
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, देवती ने जब OMR शीट और उत्तर कुंजी देखी तो उसके हिसाब से उनके 570 नंबर थे। इसके बाद 8 सितंबर को सुबह 6:00 बजे जब उन्होंने रिजल्ट देखा तो 570 अंक दिखा रहा था, लेकिन रिजल्ट डाउनलोड नहीं हो रहा था। फिर अगले दिन जब उन्होंने वेबसाइट पर लॉगिन किया तब उनके होश उड़ गए, इस दिन उनके सिर्फ 129 अंक दिख रहे थे।
देवती NTA को भी कर चुकीं हैं शिकायत
देवती ने कहा कि NEET वेबसाइट पर कम अंक देखकर उन्होंने सोचा कि कोई टेक्निकल गड़बड़ी होगी। इसके बाद उन्होंने अपने टैब पर परीक्षा के रिजल्ट का एक स्क्रीनशॉट ले लिया और फिर यह परीक्षा कराने वाली एजेंसी यानी नेशनल टेक्निकल एजेंसी (NTA) को इस संबंध में मेल भी किए, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। परीक्षा में 570 अंक देखकर देवती को यह पक्का हो गया था कि MBBS में एडमिशन मिल जाएगा, लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
देवती की मां बोलीं- मेरी बेटी ने दो दिन से नहीं खाया खाना
देवती की मां अर्चना कहती हैं, "मेरी बेटी बहुत उदास है। दो दिन से उसने कुछ खा भी नहीं रही। हम क्या करें? किससे न्याय मांगें?" देवती के साथ ही उनका परिवार भी NEET नतीजे में आई गड़बड़ी के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहा है। अगर इस समस्या का हल नहीं निकला तो देवती का MBBS की पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह जाएगा क्योंकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी अब जल्द ही काउंसलिंग शुरू करने वाली है।
NEET UG में 9.93 लाख छात्रों को मिली सफलता
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक, NEET UG में इस बार 17.64 लाख उम्मीदवारों में से 9.93 लाख छात्रों को सफलता मिली है। सभी श्रेणियों को मिलाकर राज्यवार सफल उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो NEET UG 2002 के नतीजों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। इस बार NEET UG में उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक 1,17,316 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इसके बाद दूसरे नंबर महाराष्ट्र हैं जहां से 1,13,812 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए।
NEET UG नतीजों में गड़बड़ी होने पर यहां करें संपर्क
अगर आपके आस-पास किसी अन्य छात्र के NEET UG परिणाम में कोई गड़बड़ हुई हो तो उन्हें NTA की ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in या फोन नंबर 011-69227700, 011-40759000 पर संपर्क करने की सलाह दें।