बिहार: UPSC प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुकी महिलाओं को मिलेंगे 1 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 उत्तीर्ण कर चुकी बिहार की महिला अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। मुख्य परीक्षा की बेहतर तैयारी में इन महिला अभ्यर्थियों की मदद करने के लिए बिहार सरकार उन्हें एक-एक लाख रुपये देगी। बिहार सरकार की इस प्रोत्साहन राशि का फायदा उठाने के लिए आपको राज्य की समाज कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
सामान्य और पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ
बता दें कि यह राशि बिहार की सामान्य वर्ग और पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को दी जाएगी। बिहार समाज कल्याण विभाग के महिला एवं बाल विकास निगम ने इस संबंध में नोटिस जारी कर पात्र महिला अभ्यर्थियों से 31 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। नोटिस के मुताबिक, एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में सफल महिला उम्मीदवारों को एकमुश्त दी जाएगी ताकि उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी में किसी तरह की दिक्कत न हो।
प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए किन शर्तों को करना होगा पूरा?
इस प्रोत्साहन राशि का फायदा सिर्फ ऐसी ही महिला अभ्यर्थी उठा सकती हैं जो बिहार की स्थाई निवासी हों। इसके अलावा अभ्यर्थी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में न आती हो। उन्होंने UPSC की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 में पास की हो। ऐसे अभ्यर्थी जो पहले से किसी सरकारी, लोक उपक्रम या राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत या नियोजित हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवारों को बिहार समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट www.bih.nic.in पर जाना होगा। यहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें। ध्यान रहे कि आवेदन के लिए आवेदिका के पते का सबूत, पहचान का प्रमाण और आधार कार्ड होना जरूरी है। साथ ही पास की गई परीक्षा का प्रमाण जरूरी है। इस आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस आवेदन प्रक्रिया के दौरान अगर उम्मीदवार को किसी तरह की दिक्कत आती है तो वे बिहार सरकार की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 0612-2506068 पर संपर्क कर सकते हैं।
UPSC इस बार कितने पदों पर भर्ती करेगा?
UPSC के मुताबिक, सिविल सेवा परीक्षा 2022 के माध्यम से भरी जानी वाली रिक्तियों की संख्या 1,011 है। इसमें इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) के 150 पदों को भी जोड़ा गया है। पिछले पांच वर्षों में इस परीक्षा के तहत हुई भर्ती का आंकड़ा 1,000 तक भी नहीं था। आखिरी बार 2016 में 1,079 भर्तियां हुईं थी। वहीं 2017 में 980, 2018 में 782, 2019 में 896, 2020 में 796 और 2021 में 712 पदों पर भर्ती हुई थी।