इन टिप्स को अपनाकर पहले ही प्रयास में पास करें UPSC परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल 'भारतीय सिविल सेवा' परीक्षा आयोजित कराता है। इसे आप IAS के नाम से भी जानते हैं। भारत में रहने वाला हर वो व्यक्ति जो सरकारी नौकरी के सपने देखता है, इस परीक्षा को पास करना चाहता है। कुछ लोग इसे पहले प्रयास में ही पास कर लेते हैं, तो कुछ लोग बहुत प्रयासों के बाद इसे पास कर पाते हैं। आइए जानते हैं इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में कैसे पास करें।
IAS की परीक्षा भारत में सबसे कठिन मानी जाती है, लेकिन पूरी तैयारी और दृढ़ संकल्प से आप इसे पास कर सकते हैं। इसकी कोचिंग मंहगी होती है और हर व्यक्ति इसे नहीं कर सकता। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो बहुत आसान हैं और जिनको अपनाकर आप पहले ही प्रयास में इसमें सफलता पा सकते हैं। IAS ऑनलाइन कोचिंग, मार्गदर्शन, रणनीतियों, किताबों, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री और अभ्यास पत्र के सहारे आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा के लिए सिलेबस बहुत ज्यादा होता है। जिस कारण शुरुआत में ही छात्रों को घबराहट हो जाती है। आपके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने सिलेबस को स्पष्ट रूप से समझ लें। बिना सिलेबस समझे आप नहीं पढ़ सकते। उम्मीदवार को सिलेबस को ऑब्जेक्टिफाई और ब्रेक-डाउन करना चाहिए और फिर एक योजना बनानी चाहिए। उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार योजना बनाएं। जैसे चाहते हैं वैसे अपने सिलेबस को हिस्सों में बांटे और तैयारी करें।
एक ऐसा टाइम टेबल बनाएं, जिसमें सभी विषयों को बराबर समय दें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें। अपने टाइम टेबल में चर्चा और बहस के लिए समय जरूर रखें। आखिरी मिनट की तैयारी पर भरोसा न करें और समय सारणी को फॉलो करें। आप अन्य उम्मीदवारों और अपने दोस्तों के साथ समय-समय पर चर्चा और बहस में खुद को शामिल करें। यह आपको विभिन्न दृष्टिकोणों को पकड़ने और विभिन्न समस्याओं के अंत तक पहुंचने में मदद करेगा।
पूरा सिलेबस पढ़ने के बाद आपको पिछले साल के प्रश्न-पत्रों को हल करना चाहिए। अभ्यास (मॉक) टेस्ट देने चाहिए। पिछले साल के प्रश्न-पत्र हल करने से आपका रिवीजन भी हो जाता है और प्रश्नों को हल करने की आपकी रफ़्तार के बारे में भी पता चलता है। साथ ही परीक्षा में जाने से पहले अपने उत्तर लेखन कौशल को बढ़ाने का भी प्रयास करें और समाचार पत्र पढें। इससे आपकी वर्तमान मामलों और सामान्य ज्ञान पर समझ बढ़ेगी।
उम्मीद है ये सब टिप्स आपके काम आएंगे और आप जल्द ही UPSC की परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर देश के लिए अच्छा काम करेंगे। आपका भविष्य उज्जवल हो और आप देश का नाम रोशन करें।