उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल के 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राजस्व उपनिरीक्षक के अंतर्गत पटवारी और लेखपाल के कुल 563 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 4 नवंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस जिले में कितने पद पर भर्ती होंगी?
इस भर्ती के तहत पटवारी के 391 और लेखपाल के 172 पदों पर भर्ती होगी। इसमें पटवारियों के लिए पौड़ी गढ़वाल में 79, उत्तरकाशी में 60, अल्मोड़ा में 50, टिहरी में 45 पिथौरागढ़ में 38, नैनीताल में 27, चमोली और चंपावत में 26-26, बागेश्वर में 18, रुद्रप्रयाग में 13, देहरादून में नौ पदों पर भर्ती होगी। वहीं, लेखपाल के लिए यूएसनगर में 56, हरिद्वार में 51, देहरादून में 38, नैनीताल में 26 और चंपावत में एक पद पर भर्ती होगी।
शैक्षणिक योग्यता और आयु क्या होना चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: पटवारी और लेखपाल के दोनों पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। आयु: पटवारी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए जबकि लेखपाल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।
दोबारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट
राज्य सरकार ने लोक सेवा आयोग स्तर से समूह 'ग' की भर्ती शुरू होने से पहले अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके उम्मीदवारों को राहत दे दी है। जिन उम्मीदवारों ने 17 जून, 2021 में निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन किया था उनकी आयु की गणना 1 जुलाई, 2021 के आधार पर की जाएगी। साथ ही पूर्व में आवेदन कर चुके युवाओं का 26.55 रुपये की दर से लिया जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क भी माफ कर दिया गया है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ कितनी लगानी होगी?
UKPSC के अनुसार, पटवारी पद के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 60 मिनट में सात किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेंटीमीटर अनिवार्य होगी। वहीं लेखपाल पद के लिए पुरूष उम्मीदवारों को 60 मिनट में सात किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
उत्तराखंड में इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन वैकल्पिक प्रकार की परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें 100 अंक की वैकल्पिक प्रकार की परीक्षा होगी जिसे हल करने के लिए दो घंटा का समय दिया जाएगा। परीक्षा में सामान्य हिंदी से 20 अंक के प्रश्न, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से 40 अंक के प्रश्न और उत्तराखंड से जुड़े 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। आयोग के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2023 को होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'Exams/Recruitments' सेक्शन पर क्लिक करें। अब यहां इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।