
अमिताभ बच्चन ने कई बार दी थी सिविल सर्विसेज की परीक्षा, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत एक बार फिर टीवी पर हो चुकी है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन होस्ट के रूप में वापस आ गए हैं।
'KBC 14' का प्रसारण 7 अगस्त से शुरू हुआ है। अब इस शो के दौरान उन्होंने अपने निजी से जीवन से जुड़ा अहम खुलासा किया है।
अमिताभ ने शो में बताया कि उन्होंने कई बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि वह बार-बार इस परीक्षा में फेल हुए।
खुलासा
गुरुवार को प्रसारित हुए एपिसोड में अमिताभ ने किया खुलासा
गुरुवार को प्रसारित हुए शो के एपिसोड में अमिताभ ने बताया कि उन्होंने कई बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाई थी।
जब संपदा सराफ गुर्जर हॉट सीट पर पहुंचीं और उन्होंने बताया कि वह मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर हैं, तो बिग बी ने बातचीत के क्रम में कहा, "मैंने भी कॉलेज के बाद कई बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करने की कोशिश की, लेकिन मैं पास नहीं कर सका और फेल होता गया।"
प्रतिक्रिया
अमिताभ ने माना सिविल सर्विसेज को कठिन परीक्षा
अमिताभ ने कहा कि उन्हें कई कंटेस्टेंट्स मिले हैं, जिन्होंने उन्हें बताया कि वे सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं।
अमिताभ ने बताया कि यह परीक्षा कठिन होती है। उनका कहना है कि ज्यादातर लोग कुछ कोशिशों के बाद इस परीक्षा में अपना अटेम्प्ट देना बंद कर देते हैं।
इसके बाद शो में संपदा ने अमिताभ की बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी मां ने भी कई बार यह परीक्षा पास करने की कोशिश की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 30 मई को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित किए। इस परीक्षा में कुल 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिसमें से 508 पुरूष और 177 महिलाएं हैं। UPSC 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा रहीं।
नियम
जानिए क्या-क्या बदले शो के नियम
'KBC 14' में कई बदलाव भी किए गए हैं।
सोनी टीवी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'इस साल KBC में होगा कुछ नया, जैकपॉट होगा 7.5 करोड़ रुपये का और जुड़ेगा 75 लाख रुपये का एक नया पड़ाव।'
पिछले सीजन में जैकपॉट की प्राइज मनी सात करोड़ रुपये थी।
अब गलत जवाब देने पर प्रतिभागियों को कम-से-कम 75 लाख रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि मात्र 3.5 लाख रुपये थी।
शुरुआत
कब हुई थी 'KBC' की शुरुआत?
हर साल लाखों लोग 'KBC' में एंट्री पाने की कोशिश करते हैं।
शो 'KBC' 2000 में लॉन्च हुआ था। शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 13 सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं।
यह टीवी का एकमात्र ऐसा शो है, जो हमेशा हिट रहा है। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे होता है।
इसके नए सीजन को भी खूब वाहवाही मिल रही है।