
UPSC: CDS और NDA-NA परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा (II) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) तथा नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
इन सभी परीक्षाओं के लिए आयोग ने 18 मई को नोटिफिकेशन जारी किया था।
जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, वह अपना एडमिट कार्ड UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
CDS
CDS में कितने पदों पर भर्ती होगी और परीक्षा कब होगी?
CDS II परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर को होगा। इस परीक्षा के जरिए 339 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इसमें भारतीय सेना अकादमी (IMA) देहरादून के 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला के 22 पद, वायु सेना अकादमी (AFA) हैदराबाद के 32 पद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (पुरूष) के 169 पद और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (महिला) के 16 पद शामिल हैं।
ये रिक्तियां अस्थायी हैं और इन्हें किसी भी समय बदला जा सकता है।
NDA
NDA में कितने पदों पर भर्ती होगी और परीक्षा कब होगी?
NDA (II) परीक्षा का आयोजन भी 4 सितंबर को किया जाएगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोग कुल 400 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। इसमें थल सेना के 208 पद (महिलाओं के लिए 10 पद), नौसेना के 42 पद (महिलाओं के लिए तीन पद ), वायु सेना के 120 पद (महिलाओं के लिए छह पद) और नौसेना अकादमी के 30 पद (सिर्फ पुरुषों के लिए) शामिल हैं।
CDS परीक्षा
CDS का परीक्षा पैटर्न कैसा रहेगा?
CDS के तहत भारतीय नौसेना, वायुसेना और थलसेना के पदों पर भर्ती के लिए कुल तीन पेपर होंगे, जबकि ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ दो पेपर होंगे।
सभी पेपर में 100-100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और पूरा पेपर खत्म करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।
सही उत्तर देने पर एक अंक और गलत उत्तर देने पर 0.33 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
NDA परीक्षा
NDA परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
NDA परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे। पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा ढाई-ढाई घंटे चलेगी।
पेपर 1 में 300 अंकों के लिए 120 प्रश्न होंगे, जबकि पेपर 2 में 600 अंकों के लिए 240 प्रश्न होंगे।
बता दें कि इस परीक्षा में सारे प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को 2.5 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर 0.33 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन UPSC की तरफ से आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सलेक्शन बोर्ड (SSB) के इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को ही SSB के इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा।
इसके बाद इन दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को CDS, NDA और NA के अगले कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'Admit cards' सेक्शन में जाएं।
अब संबंधित परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें।
अब आपका एडमिट कार्ड सामने की स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसे चेक करके डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।