हरियाणा: 24 जुलाई को होगा सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन, कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद
हरियाणा में सिविल सेवा परीक्षा और संबद्ध सेवा परीक्षाओं का आयोजन 24 जुलाई को दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षाओं को सुचारू और निष्पक्ष ढंग से पूरी कराने के लिए राज्य प्रशासन की तरफ से पर्याप्त व्यवस्था की गई है। राज्य मुख्य सचिव संजीव कौशल ने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश दिया।
10 जिलों में करीब डेढ़ लाख छात्र देंगे परीक्षा
इन परीक्षाओं का आयोजन 10 जिलों के 524 केंद्रों पर किया जाएगा और इनमें कुल 1,48,262 उम्मीदवार शामिल होंगे। कौशल ने निर्देश दिए कि उपायुक्त अपने-अपने जिलों के 5-10 स्थानों के लिए अधिकारियों का उड़न दस्ता नियुक्त करें और वे पुलिस की संयुक्त टीम के साथ परीक्षा केंद्रों का दौरा कर आसपास के क्षेत्र का जायजा लें। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों के पास किसी भी व्यक्ति या वाहन की संदिग्ध गतिविधि पर अतिरिक्त नजर रखी जाए।
परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगाने के निर्देश
बैठक के दौरान कौशल ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों के पास दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 144 लागू की जाए और परीक्षा केंद्रों पर कोई अन्य गतिविधि न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन कोचिंग सेंटर बंद रखने के निर्देश जारी किए जाएं और स्टेशनरी की दुकानों पर नजर रखी जाए। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से उच्च अधिकारियों को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त करने का निर्देश भी दिया।
परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे मोबाइल जैमर
अधिकारियों ने बताया कि सुबह और शाम की पाली की परीक्षाओं के लिए परीक्षा सामग्री अलग-अलग भेजी जाएगी और इसे रखने के लिए स्ट्रांग रूम की GPS लोकेशन रिकॉर्ड की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने कहा, "अक्सर इलेक्ट्रानिक चीजों का इस्तेमाल कर नकल की जाती है। इसलिए इस बार पार्किंग की व्यवस्था परीक्षा केंद्र से दूर की जाएगी।"
उम्मीदवारों की होगी तीन चरणों की परीक्षा
HPSC सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को तीन चरणों से गुजरना होगा। पहले चरण की परीक्षा यानी प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पहली पाली में सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में CSAT का पेपर होगा। इसके बाद इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा और इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।