UPSC: सामान्य वर्ग को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, बढ़ सकती है आयु सीमा
क्या है खबर?
मोदी सरकार के फैसले के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10% नौकरी का कोटा मिलेगा। इसके बाद अब केंद्र सरकार सामान्य वर्ग के लोगों को एक और बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि इसके तहत जो सामान्य वर्ग के लोग सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उनकी अधिकतम आयु सीमा बढ़ाई जा सकती है।
इसके साथ ही कई अन्य सुविधा भी दी जाएंगी। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
अवसर
परीक्षा में बैठने के अवसर भी बढ़ाए जाएंगे
UPSC परीक्षा में बैठने के अवसर भी बढ़ाए जाएंगे। इस परीक्षा से देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा में प्रवेश मिलता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार जल्द ही इससे जुड़े विधेयक को पेश करेगी।
जो उम्मीदवार अधिक आयु सीमा या कम प्रयास की वजह से परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे थे, उनके लिए ये अच्छी खबर है।
आरक्षण
इससे पहले 10% आरक्षण की दी बड़ी राहत
इससे पहले केंद्र सरकार ने 7 जनवरी को सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोंगो को 10% आरक्षण देने से संबंधित विधेयक पेश किया था।
जिसके तहत सामान्य वर्ग में Rs. 8 लाख से कम आय वाले परिवार के बच्चों को अब आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है।
यह उसी प्रकार है जैसे पिछड़े वर्ग में क्रीमी लेयर की व्यवस्था है। इसके तहत एक निश्चित सालाना आय के लोगों को आर्थिक रूप से संपन्न मान लिया जाता है।
अवसर
अभी मिलते हैं कितने अवसर
वर्तमान नियमों के अनुसार जहां सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 32 साल की आयु तक UPSC पास करने के लिए छह अवसर मिलते हैं, वहीं OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 35 वर्ष की आयु तक 9 अवसर मिलते हैं।
साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष है और UPSC परीक्षा में बैठने के लिए अवसरों की कोई बाध्यता नहीं होती है।