कॉरपोरेट लॉ में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो सीखें ये गुण, जल्द मिलेगी सफलता
देश-विदेश में कई कोर्स इतने सामान्य हो गए हैं कि हर दूसरा या तीसरा छात्र उन्हीं की पढ़ाई करता मिलेगा। बढ़ती बेरोजगारी में अब समय आ गया है कि छात्र इन कोर्सेज के साथ-साथ ऐसे कोर्स करें जिनकी मार्केट में मांग हो। अगर आपने कानून की पढ़ाई की है तो आप अपना भविष्य 'कॉरपोरेट लॉ' के क्षेत्र में बना सकते हैं। अगर आप इस फील्ड में काम करने के इच्छुक हैं तो आपको यह चीजें जरूर करनी चाहिए।
व्यावसायिक जागरूकता मजबूत करना जरूरी
कॉरपोरेट लॉ में करियर बनाने के लिए यह जरूरी है कि आपकी व्यावसायिक जागरूकता मजबूत हो यानी कि राष्ट्रीय स्तर पर या विश्व स्तर पर व्यापार से जुड़ी सभी ताजा जानकारी आपके पास होनी चाहिए। लॉ फर्म किसी भी अन्य फर्म की तरह एक व्यवसाय है, इसलिए वकीलों को समयसीमा के महत्व को समझना और अहमियत देनी चाहिए। घटनाक्रमों की जानकारी से अवगत रहने के लिए आप विभिन्न सेमिनार में शामिल होने के साथ-साथ समाचार पढ़ सकते हैं।
बेहतर जानकारी जुटाने के लिए जासूसी के गुण हैं जरूरी
प्रत्येक कॉरपोरेट मामला दूसरे से अलग होता है क्योंकि प्रत्येक याचिकाकर्ता अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करता है। किसी मामले का समाधान खोजने के लिए शोध महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि मामले के बारे में अधिक जानकारी एकत्रित करने से जब कोई कठिन तर्क देगा तब आप उसका आसानी से जवाब दे सकेंगे। इसलिए हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट या अन्य किसी कोर्ट में तर्कपूर्ण जानकारियों के कानूनी मसौदे पैश करने के लिए आपके अंदर जासूसी के गुण होने चाहिए।
मध्यस्थता करने की क्षमता होनी चाहिए बेहतर
एक अच्छा वार्ताकार बनने के लिए और किसी मामले में मध्यस्थता करने के लिए आपके अंदर संवाद करने की क्षमता कुछ इस प्रकार की होनी चाहिए जिससे आपका मामला सुनने वाले जज को आपकी बातें समझ में आएं और तर्कपूर्ण लगें। एक कॉरपोरेट फर्म के वकील के रूप में यह आपका कर्तव्य है कि आप जिस कंपनी का मामला देख रहे हों, उसके लिए ऐसे तर्क दें जिससे उस कंपनी की इज्जत पहले की तरह बरकरार रहे।
कंपनी कानून की होनी चाहिए व्यापक समझ
अपने कॉरपोरेट करियर को सफल बनाने के लिए आपको फर्म और देश में संचालित कंपनी कानून के बारे में ज्ञान होना चाहिए। किसी भी कॉरपोरेट वकील को कंपनी कानून का मजबूत ज्ञान और समझ होनी चाहिए क्योंकि इन कानूनों की मदद से कंपनियों को उसमें होने वाली धोखाधड़ी से बचाया जा सकता है। अगर आपको इससे जुड़े सभी कानून याद होंगे तो आप इसका सही समय पर सही इस्तेमाल कर सकेंगे और कंपनी को बचा सकेंगे।
कॉरपोरेट लॉ में रणनीतिकार का गुण भी है जरूरी
एक कॉरपोरेट वकील होने के नाते आपको हर मामले में कई वकीलों और ग्राहकों के साथ काम करने की आवश्यकता होती है और किसी निर्णय पह पहुंचने से पहले आप टीम के सदस्यों से चर्चा करते हैं। वकील और मुवक्किल के बीच लेन-देन, कानूनी समाधान और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बात करने के लिए आपमें एक टीम को साथ लेकर चलने, रणनीतिकार और निर्णयकर्ता के गुण होने चाहिए।