PPSC: पंजाब में ड्राफ्ट्समैन के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में ड्राफ्ट्समैन और हेड ड्राफ्ट्समैन के 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानि 16 जून, 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
PPSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ड्राफ्ट्समैन के कुल 119 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें हेड ड्राफ्ट्समैन के 27 और ड्राफ्ट्समैन (ग्रुप-B) टेक्निकल के 92 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: हेड ड्राफ्ट्समैन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ-साथ पंचायत लेवल का न्यूनतम चार साल का अनुभव होना होना चाहिए। वहीं, ड्राफ्ट्समैन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सिविल ड्राफ्ट्समैन में सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसमें वैकल्पिक प्रकार के कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर देने पर एक अंक काटा जाएगा। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा और इसके लिए किसी भी तरह के इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क: उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 1,500 रूपये जमा करने होंगे। इसके अलावा SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। वेतन: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रूपये प्रति माह वेतन मिलेगा। तीन साल तक प्रोबेशन के दौरान उम्मीदवार को किसी तरह का कोई और भत्ता नहीं मिलेगा।
आवेदन कैसे करें?
PPSC में आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.ppsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज जाकर "Open Advertisement' सेक्शन पर क्लिक करें। अब 'Apply/View' पर क्लिक करें और सभी मौजूद जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।