Page Loader
JEE मेन: NTA ने जून सत्र के नतीजे किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JEE मेन: NTA ने जून सत्र के नतीजे किए जारी

JEE मेन: NTA ने जून सत्र के नतीजे किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Jul 11, 2022
08:45 am

क्या है खबर?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2022 के पहले सत्र (जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं। JEE मेन के पहले सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 23 जून से 29 जून तक किया गया था। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब JEE मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।

फॉर्मेट

कैसा था JEE मेन के पेपर का फॉर्मेट?

बता दें कि JEE मेन में बहुविकल्पीय प्रकार के 300 प्रश्न पूछे गए थे और प्रत्येक खंड 100 अंक का था। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक देने और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटने का प्रावधान है। JEE मेन की फाइनल उत्तर कुंजी 6 जुलाई को जारी हुई थी। इससे पहले NTA ने प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की थी और 4 जुलाई तक छात्रों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया था।

नतीजे

ऐसे डाउनलोड करें JEE मेन के नतीजे

नतीजे डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले JEE मेन की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद अहोम पेज पर उपलब्ध 'JEE Main 2022 result' के लिंक पर क्लिक करें। अब अपने क्रेडेंशियल के माध्यम से वेबसाइट पर लॉगिन करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका JEE मेन का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी निकाल कर रख लें।

जानकारी

JEE मेन के नतीजे डाउनलोड करने में हो परेशानी तो यहां करें संपर्क

छात्रों को अगर JEE मेन के नतीजे डाउनलोड करने में परेशानी हो तो वे NTA की तरफ से तैयार की गई हेल्प डेस्क के फोन नंबर 011-69227700, 011-40759000 या ई-मेल आईडी jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

आवेदन

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों को दिया गया दोबारा आवेदन का मौका

जो छात्र अपने पहले सत्र के परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें JEE मेन के दूसरे सत्र (जुलाई) के लिए दोबारा आवेदन करना का मौका दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए उन्हें अतिरिक्त आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। छात्रों के लिए दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज यानि 11 जुलाई आखिरी दिन है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस सत्र की परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा।