Hirect Study: रोजगार देने के मामले में दिल्ली और मुंबई पीछे, बेंगलुरु शीर्ष पर बरकरार
क्या है खबर?
देश में नौकरी देने के मामले में बेंगलुरु लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। यह दावा हायरिंग प्लेटफॉर्म हायरेक्ट ने अपने एक अध्ययन के माध्यम से किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जहां बेंगलुरु 17.6 प्रतिशत अनुपात के साथ सबसे अधिक नौकरी देने वाला शहर बना हुआ है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने 11.5 प्रतिशत औसत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
10.4 प्रतिशत औसत के साथ मुंबई तीसरे स्थान पर रहा।
रोजगार
सेल्स एंड बिजनेस डेवलेपमेंट सेक्टर में मिला सर्वाधिक रोजगार
हायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सेल्स एंड बिजनेस डेवलेपमेंट सेक्टर में सर्वाधिक 26.9 प्रतिशत रोजगार मिल रहा है।
IT और ITES सेवाओं से जुड़ा क्षेत्र 20.6 प्रतिशत औसत अनुपात के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
इसके विपरीत खरीद और बिक्री क्षेत्र 0.3 प्रतिशत औसत के साथ साल का सबसे कम रोजगार पैदा करने वाला क्षेत्र रहा।
IT और ITES इंडस्ट्री में पिछले वर्ष की तुलना में नौकरियों में वृद्धि दर्ज की गई है।
वेतन
IT क्षेत्र में भर्ती से संबंधित गतिविधियां बढ़ीं, इंजीनियरों को मिला सर्वाधिक वेतन
भारतीय IT सॉफ्टवेयर क्षेत्र में भर्ती से संबंधित गतिविधियां साल दर साल 163 प्रतिशत बढ़ रही हैं।
सर्वाधिक वेतन वाली शीर्ष 20 प्रतिशत नौकरियों में IT इंजीनियर टॉप पर हैं। इन नौकरियों में पांच से 10 वर्ष के अनुभव वाले इंजीनियरों की हिस्सेदारी 54.2 प्रतिशत रही।
इसके बाद सेल्स एंड बिजनेस डेवलेपमेंट सेक्टर का नंबर हैं। शीर्ष 20 प्रतिशत नौकरियों में इसकी हिस्सेदारी 20.4 प्रतिशत रही।
बदलाव
हायरिंग ट्रेंड में तेजी से हो रहा बदलाव
हायरेक्ट ने कहा कि हायरिंग ट्रेंड में तेजी से बदलाव के कारण भर्ती के फैसले रिक्रूटर्स और मानव संसाधन (HR) विभाग तक ही सीमित नहीं रहे। अब कंपनी के संस्थापक और निदेशक भर्ती प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं और अपने अनुसार टीमों को चुनने के लिए अत्यधिक इच्छुक है।
हायरेक्ट के डाटा के अनुसार, मई से जून के बीच होटल, रेस्टोरेंट, एयरलाइंस, यात्रा और खुदरा क्षेत्रों में भर्ती की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
चैट-आधारित डायरेक्ट हायरिंग प्लेटफॉर्म हायरेक्ट मुख्य तौर पर नौकरी के इच्छुक लोगों को बिना किसी थर्ड पर्सन के स्टार्टअप लीडर्स के साथ जोड़ने में मदद करता है। इसे विशेष रूप से हाई-ग्रोथ स्टार्टअप्स के लिए डिजाइन किया गया है।