राजस्थान: अध्यापक के 5,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान में शिक्षक बनकर सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 5,546 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, शारीरिक शिक्षा अध्यापक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदक के पास सरकार या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा प्रमाणपत्र (CPD) या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (DPEd) या शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन (BPEd) डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को हिंदी लिखने के साथ-साथ राजस्थान की संस्कृति की भी जानकरी होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए?
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2023 को 18 साल से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में पांच साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा SC, ST, OBC, EWS वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जो राजस्थान के निवासी हैं, उन्हें 10 साल की छूट दी जाएगी।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
RSMSSB के मुताबिक, इस परीक्षा में उम्मीदवार का चयन दो लिखित परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा जो कि कुल 460 अंक की होंगी। पहला प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके उत्तर देने के लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय मिलेगा। वही दूसरा प्रश्न पत्र 260 अंकों का होगा जिसमें 130 प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके उत्तर देने के लिए भी उम्मीदवार को दो घंटे का समय मिलेगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
बोर्ड के मुताबिक, सामान्य वर्ग और OBC और अति पिछड़ा वर्ग (MBC) की क्रीमीलेयर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपए देने होंगे, जबकि राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर वर्ग के OBC और MBC उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपए देने होंगे। इसके अलावा SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। इसके बाद लॉगिन करें और चुने हुए पद के लिए आवेदन करें। अब अपने दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क दें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।