Career in Journalism: पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसे बनाएं करियर, इन टॉप संस्थानों में लें एडमिशन
पत्रकारिता छात्रों के बीच एक लोकप्रिय करियर विकल्प बनता जा रहा है। अगर आपकी रूचि देश और दुनिया की ताजा खबरों में और राजनीति, खेल या टेक्नोलॉजी जैसे विषयों में है तो आपके लिए मीडिया इंडस्ट्री में काम करना काफी अच्छा साबित होगा। पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए सबसे जरूरी है आपका कक्षा 12 पास होना। अब अगर आप भी इस क्षेत्र में नौकरी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये बातें जाननी जरूरी हैं।
मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
जो छात्र मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखना चाहते हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि अगर उनकी भाषा पर पकड़ अच्छी नहीं है तो वह इस क्षेत्र में बिल्कुल न जाएं। भाषा पर पकड़ से तात्पर्य है कि छात्र को शुद्ध और सरल भाषा में लिखने के साथ-साथ भाषा बोलना भी आना चाहिए। छात्र को हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी का भी ज्ञान होना चाहिए ताकि वह अपने पाठक को अनुवाद करके किसी जरूरत के विषय को समझा सके।
चुनौतीपूर्ण स्थिति में काम करने के लिए रहें तैयार
पत्रकार का मुख्य काम काम है खबर ढूंढना और उसे अपने पाठकों तक पहुंचाना, ऐसे में छात्रों को चाहिए कि स्कूली दिनों से ही अपने दिमाग को इस तरह से ट्रेन करें कि हर जगह पर खबर ढूंढ पाएं। पत्रकार के लिए नौकरी का कोई नियमित समय नहीं होता है, अगर कोई घटना रात के 12:00 बजे घट रही है तो उसे वहां पहुंचना होता है। इसलिए आपको अगर चुनौतीपूर्ण काम करना पसंद है, तभी इस क्षेत्र में कदम रखें।
प्रिंट, टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म में बना सकते हैं अपना करियर
प्रिंट: यह पत्रकारिता का सबसे पुराना फील्ड है जो भारत में अभी भी लोकप्रिय है। प्रिंट में मुख्य रूप से मैगजीन और अखबारों के लिए काम कर सकते हैं। टीवी: जैसा कि नाम से ही साफ है, इसके अंतर्गत टीवी चैनल्स पर खबर दिखाना आता है। इनका प्रसारण सैटेलाइट्स के जरिए होता है। वेब: इसमें समाचारों और वीडियो को वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है। इसे प्रिंट और टीवी मीडिया का मिलाजुला रूप कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए इन प्रमुख संस्थानों से कर सकते हैं पढ़ाई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), नई दिल्ली अनवर जमाल किदवाई मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय, भोपाल एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म मास मीडिया रिसर्च सेंटर, चेन्नई जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, मुंबई सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे दिल्ली विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन, हैदराबाद विश्वविद्यालय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिजम एंड न्यू मीडिया, बेंगलुरू
पत्रकारिता के अलावा भी कई अन्य क्षेत्रों में भी कर सकते हैं नौकरी
पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद यह जरूरी नहीं कि आपको सिर्फ पत्रकार के तौर पर ही नौकरी करने का अवसर मिले। पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद आप कई अन्य क्षेत्रों में भी काम कर सकते हैं, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- राइटर एडिटर फोटोग्राफर वीडियो रिकॉर्डर स्क्रिप्ट राइटर असिस्टेंट डायरेक्टर प्रोड्यूसर कैमरामैन बिजनेस राइटर पब्लिक रिलेशन मैनेजर टीवी डायरेक्टर स्क्रिप्ट राइटर इवेंट मैनेजर फिल्म मेकिंग रेडियो जॉकी