लॉ कर चुके छात्र वकालत के अलावा इन क्षेत्रों में भी बना सकते हैं करियर

लॉ की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों के लिए जरूरी नहीं कि वह सिर्फ इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाएं। ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है कि जब वह किसी प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद उस क्षेत्र में न जाकर किसी अन्य क्षेत्र में चले जाते हैं। इसी तरह यह जरूरी नहीं कि लॉ ग्रेजुएट्स सिर्फ वकालत ही करें, उनके लिए करियर बनाने के कई अन्य रास्ते भी हैं जिनके बारे में आज हम बताएंगे।
लॉ की पढ़ाई कर चुके छात्र चाहें तो अपना करियर प्रोफेसर के तौर पर बना सकते हैं और किसी लॉ कालेज में पढ़ा सकते हैं। जो छात्र LLM की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, वे PhD की पढ़ाई कर सकते हैं। इस दौरान वे विभिन्न मंचों पर अपने रिसर्च पेपर पब्लिश करा सकते हैं और अपने करियर को मजबूती दे सकते हैं। इसके अलावा शिक्षक बनने के लिए आप केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) भी दे सकते हैं।
जहां पत्रकारिता की डिग्री निस्संदेह पत्रकार बनने में मदद करती है, वहीं लॉ की पढ़ाई कर चुके छात्र भी पत्रकारिता में अपना करियर बना सकते हैं। एक वकील के पास एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए आवश्यक सभी विशेषताएं होती हैं। लॉ ग्रेजुएट चाहें तो पॉलिटिकल, लीगल या क्राइम पत्रकारिता में अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि उन्हें भारतीय संवैधानिक कानूनों और भारतीय दंड संहिता की पूरी समझ होती है।
भारत में कंटेंट राइटर्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। अगर आपको लिखने का शौक और आपकी भाषा और व्याकरण पर अच्छी पकड़ है तो आपकी लॉ की पढ़ाई यहां पर आपके काम आएगी और आप इसका इस्तेमाल ब्लॉगिंग के लिए कर सकेंगे। आप चाहें तो लीगल राइटर के तौर पर लोगों को ऐसे विभिन्न कानूनों की जानकारी दे सकते हैं जो आम जीवन में उनके बेहद काम आ सकते हैं।
लॉ ग्रेजुएट्स की जरूरत कॉरपोरेट घरानों को भी पड़ती है। अगर आपका विश्लेषणात्मक नजरिया अच्छा है तो आप व्यावसायिक फर्मों के नीति-निर्माण में एक सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं। इस पेशे में आपकी कमाई भी अच्छी हो सकती है। लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉरपोरेट पॉलिसी एनालिस्ट बनना उन लोगों के लिए एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है, जिनके पास प्रशासनिक, सांख्यिकीय विषयों और भविष्य की योजनाओं पर प्लानिंग करने की योग्यता हो।
केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें न्यायिक सेवा अधिकारी, लीगल एडवाइजर और इन्हीं से जुड़े अन्य पदों के लिए भर्तियां निकालती हैं। अगर आपको सरकारी नौकरी करने का मन है तो आप इन पदों के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आपको कानून की अच्छी समझ होनी चाहिए ताकि आप अन्य उम्मीदवारों से इस परीक्षा में दो कदम आगे रह सकें।