RBSE ने बदला बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल, जानिए संशोधित टाइमटेबल
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट में बदलाव किया है। इससे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन हो गया है। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए 3 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा अगले दिन यानि 4 अप्रैल को होगी। RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षाओं का आंशिक संशोधित टाइमटेबल जारी कर दिया गया है।
क्यों किया बदलाव?
राजस्थान सरकार ने 3 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सरकारी अवकाश के दिन परीक्षा आयोजित कराना संभव नहीं है, ऐसे में बोर्ड ने तारीखों में संशोधन किया। 3 अप्रैल को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं की गणित और 12वीं की कंप्यूटर साइंस- इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसिस विषय की परीक्षा का आयोजन होना था। अब ये दोनों बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल को आयोजित कराई जाएंगी।
10वीं का संशोधित टाइम टेबल
राजस्थान बोर्ड 10वीं में पहली परीक्षा 16 मार्च को अंग्रेजी विषय की होगी। इसके बाद 21 मार्च को हिंदी और 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 29 मार्च को विज्ञान, 4 अप्रैल को गणित और 8 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, सिंधी) की परीक्षा होगी। 11 अप्रैल को व्यवसायिक विषय (ऑटोमोटिव/सौंदर्य और स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी/ट्यूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी/निजी सुरक्षा/परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा/टेलीकॉम/बैंकिंग फाईनेशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस/कंस्ट्रक्शन/फूड प्रोसेसिंग/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर) की परीक्षा होगी।
12वीं का संशोधित टाइम टेबल
9 मार्च को 12वीं में पहली परीक्षा साइकोलॉजी की है। 10 मार्च को लोक प्रशासन, 11 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, 15 मार्च को समाज शास्त्र, 17 मार्च को संस्कृत, 20 मार्च को भूगोल, 22 मार्च को अंग्रेजी और 24 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी। 27 मार्च को इतिहास, 31 मार्च को गणित, 1 अप्रैल को अर्थशास्त्र, 4 अप्रैल को कंप्यूटर, 5 अप्रैल को दर्शनशास्त्र, 6 अप्रैल को राजनीति विज्ञान और 12 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों की परीक्षा होगी।
इतने केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए पूरे राज्य में 6,081 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य के 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील श्रेणी में और 24 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। अति संवेदनशील केंद्रों में जोधपुर, दौसा, करौली, सीकर, नागौर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, जालौर, धौलपुर और भरतपुर जिले शामिल हैं।