NEET Result 2019: नलिन खंडेलवाल ने 701 नंबर के साथ किया टॉप, जानें
क्या है खबर?
आज यानी 05 जून, 2019 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) रिजल्ट 2019 की घोषणा कर दी है।
पहले NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई थी कि रिजल्ट दोपहर बाद 04:00 के बाद जारी किया जाएगा, लेकिन रिजल्ट उससे काफी पहले दोपहर में ही जारी कर दिया गया है।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अभी वेबसाइट काफी स्लो है, लेकिन आप लगातार रिफ्रेश करते रहें।
टॉपर
नलिन खंडेलवाल ने किया टॉप
राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.99 पर्सेंटाइल और 701 नंबर से अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त किया है।
वहीं महिलाओं में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी ने 695 नंबरों और ऑल इंडिया रैंक 7 से शीर्ष स्थान पर हैं।
दूसरा ऑल इंडिया टॉपर दिल्ली से भाविक बंसल और तीसरा टॉपर UP से अक्षत कौशिक है।
भाविक और उत्तर प्रदेश दोनों टॉपर्स ने 700 नंबर प्राप्त किए हैं।
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में राजस्थान है।
जानकारी
कुल इतने छात्रों ने पास की परीक्षा
इस वर्ष NEET परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 19 हज़ार 375 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से NEET परीक्षा में 14 लाख 10 हज़ार 755 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 7 लाख 97 हज़ार 42 ने परीक्षा में अर्हता प्राप्त की है।
परसेंटाइल
इनते परसेंटाइल लाना है जरुरी
आधिकारिक NEET अधिसूचना के अनुसार किसी विशेष शैक्षणिक वर्ष के लिए MBBS/ BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 50 परसेंटाइल प्राप्त करना आवश्यक होगा।
हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के संबंध में न्यूनतम 40 परसेंटाइल होना आवश्यक होगा।
बता दें कि रिजल्ट जारी होने के कुछ देर पहले फाइनल आंसर-की जारी की गई थी।
रिजल्ट
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
NEET 2019 रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या mcc.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर NEET रिजल्ट 2019 के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी।
उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके सबमिट करें।
अब आपके सामने आपका रिजल्ट होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउऩलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।