जानें JEE एडवांस रिजल्ट 2019 जारी होने की तिथि, कब से शुरू होगी काउंसलिंग
अगर आप भी इस साल होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जाम (JEE) एडवांस परीक्षा 2019 में शामिल हुए हैं, तो आपको बता दें कि JEE एडवांस रिजल्ट जारी होने की तिथि आ गई है। कल यानी कि 04 जून, 2019 को JEE एडवांस की आंसर-की जारी कर दी गई है और अब सभी उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। आइए जानें कब जारी होगा रिजल्ट और कब से शुरु होगी काउंसलिंग।
14 जून को होगा जारी
खबरों के अनुसार JEE एडवांस का रिजल्ट 14 जून, 2019 को जारी कर दिया जाएगा। जी हां, रिजल्ट 14 जून को जारी होगा और इसके बाद नामांकन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 20 जून, 2019 के बाद से शुरू कर दी जाएगी। JEE एडवांस परीक्षा 2019 का आयोजन IIT रूड़की द्वारा किया गया है। JEE एडवांस परीक्षा 27 मई, 2019 को पूरे देश में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी।
आंसर-की पर आपत्ति करने की आज है अंतिम तिथि
अगर किसी भी उम्मीदवार को आसंर-की से कोई आपत्ति है, तो वे अपनी आपत्ति आज यानी 5 जून, 2019 को शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। JEE आंसर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने अपनी आधिकारि वेबसाइट पर जारी की है। उम्मीदवारों को चुनौती देने के लिए 1,000 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क का भुगात करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। चुनौती सही होने पर शुल्क वापस की जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें आंसर-की
JEE एडवांस 2019 आसंर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को IIT रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट पर https://jeeadv.ac.in जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर आंसर की के लिए दी गइ लिंक पर क्लिक करें। अब आप आंसर-की देख सकते हैं। आपत्ति करने के लिए Candidate Portal पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आद विवरण दर्ज करें। साथ ही प्रतिक्रिया लिंक ईमेल और SMS से भेजी जा रही है। आप आज 4:00 बजे के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर प्रतिक्रिया देख पाएंगे।
यहां से देखें आसंर-की
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आसंर-की देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आंसर की देख सकते हैं। पेपर-1 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। पेपर-2 के लिए यहां क्लिक करें।