Page Loader
NEET UG के लिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए ताजा अपडेट
NEET UG के लिए रजिस्ट्रेश शुरू

NEET UG के लिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए ताजा अपडेट

लेखन राशि
Mar 01, 2023
03:24 pm

क्या है खबर?

मेडिकल के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) के लिए आवेदन प्रकिया जल्द ही शुरू हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पंजीकरण शुरू होने की तारीख 1 मार्च, 2023 के बारे में सूचित करते हुए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NEET UG के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए वेबसाइट को चेक करते रहें।

योग्यता

परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता

बायोलॉजी विषय के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा पास कर चुके या इस साल परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों को 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने जरूरी हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के छात्रों के पास 12वीं में 40 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों की जरूरत है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 साल निर्धारित की गई है।

परीक्षा

कब आयोजित होगी परीक्षा?

NEET उच्च शिक्षा संस्थानों के चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा है। NEET UG स्नातक स्तरीय परीक्षा है, जिसे NTA साल में एक बार आयोजित करती है। इस साल NEET UG परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित होगी। परीक्षा पेपर-पेन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को विभिन्न MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS कोर्स करने के लिए मेडिकल संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद कैंडिडेट एक्टिविटी चेक करें। यहां लॉग इन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर रजिस्टर करें और दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,600 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों को 1,500 रुपये शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग और थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये निर्धारित है।

परीक्षा पाठ्यक्रम

जानिए परीक्षा पाठ्यक्रम

NEET UG की परीक्षा का सिलेबस 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सिलेबस से मिलता-जुलता है। परीक्षा को तीन हिस्सों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) में बांटा गया है। प्रत्येक विषय की परीक्षा में 50 सवाल होते हैं। हर परीक्षा 180 अंकों की होती है। इस तरह परीक्षा के लिए कुल 720 अंक आवंटित किए गए हैं। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलते हैं और गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।