CISCE: ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने वर्ष 2022-23 की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डेटशीट जारी कर दी है। यह डेटशीट CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा कर दी गई है। जारी डेटशीट के मुताबिक, भारतीय प्रमाणपत्र माध्यमिक शिक्षा (ICSE) यानी 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च, 2023 तक संपन्न कराई जाएंगी। वहीं भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र (ISC) यानी 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च, 2023 तक होंगी।
इंग्लिश लैग्वेज का होगा पहला पेपर
ICSE यानी 10वीं परीक्षा के लिए जारी डेटशीट के अनुसार, पहला पेपर इंग्लिश लैंग्वेज पेपर-1 होगा, जिसकी समयावधि दो घंटे की होगी। परीक्षा शुरु होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। ISC यानी 12वीं के लिए जारी डेटशीट के मुताबिक, पहला पेपर इंग्लिश लैंग्वेज का होगा। इसके लिए तीन घंटे का समय मिलेगा। 10वीं की परीक्षा का आयोजन 10:45 बजे से होगा, जबकि 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2:00 बजे से होगा।
कैसे डाउनलोड करें डेटशीट?
डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CISCE की वेबसाइट cisce.org पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचते ही डाउनलोड ICSE (X) वाला विकल्प दिखाई देगा। 10वीं के नीचे ही ISC (XII) की डेटशीट भी मौजूद होगी। दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही नई स्क्रीन खुल जाएगी। इसके बाद छात्र जिस लिंक पर क्लिक करेंगे, उसकी डेटशीट PDF फॉर्मट में डाउनलोड हो जाएगी। डाउनलोड हुई डेटशीट को छात्र प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
10वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षाओं की तिथि
10वीं की डेटशीट के मुताबिक, 27 फरवरी को इंग्लिश लैंग्वेज और 28 फरवरी को इंग्लिश लिटरेचर की परीक्षा होनी है। इसके बाद 3 मार्च को कार्शियल स्ट्डीज और 4 मार्च को आर्ट पेपर-I की परीक्षा होगी, जबकि मैथमेटिक्स की परीक्षा 10 मार्च को होगी। इसके अलावा फिजिक्स की परीक्षा 17 मार्च, केमिस्ट्री की परीक्षा 20 मार्च और बॉयोलॉजी की परीक्षा 29 मार्च को होगी। वहीं हिंदी विषय की परीक्षा 27 मार्च का कराई जानी तय है।
12वीं की कौन-सी परीक्षा कब होगी?
12वीं के लिए जारी की गई डेटशीट के अनुसार, पहली परीक्षा इंग्लिश लैंग्वेज की 13 फरवरी को कराई जाएगी। इसके बाद 14 फरवरी को इंग्लिश लिटरेचर की परीक्षा होगी, वहीं 16, 17, और 20 फरवरी को क्रमश: कॉमर्स, जियोग्राफी और मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 21 फरवरी को मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन, 24 फरवरी को इकोनॉमिक्स और 25 फरवरी को आर्ट विषय की परीक्षा निर्धारित है।