
राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,913 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 26 जून से शुरू
क्या है खबर?
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
कुल 48 विषयों के लिए 1,913 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 25 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार निर्धारित तारीख से पहले आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
रिक्त
पदों का विवरण
भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वनस्पति विज्ञान के लिए 70 पद, रसायन विज्ञान के लिए 80 पद भरे जाएंगे।
गणित के लिए 53, फिजिक्स के लिए 60, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 71, कानून के लिए 25, अंग्रेजी के लिए 153, भूगोल के लिए 150 पद हैं।
214 पदों पर हिंदी, 177 पदों पर इतिहास, 80 पदों पर समाजशास्त्र, 181 पदों पर राजनीति विज्ञान और 45 पदों पर लोक प्रशासन विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी।
पद
इन विषयों के लिए भी होगी भर्ती
म्यूजियोलॉजी के लिए 2, ड्राइंग और पेंटिंग के लिए 35, संगीत के लिए 18, मूर्तिकला के लिए 4, संगीत तबला के लिए 2, कृषि के लिए 16, मनोविज्ञान के लिए 10, सिंधी के लिए 3, सैन्य विज्ञान के लिए 1, कला इतिहास के लिए 2, पंजाबी के लिए 1, उर्दू के लिए 24, एबीएसटी के लिए 86 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को एएल 10 के अनुसार 15,600 से 39,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
जानकारी
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री और UGC NET/CSIR या SLET/SET पास होना जरूरी है। 1 जून से पहले किसी भी प्रदेश से SLET/SET पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
आयु
क्या है आयु सीमा?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 निर्धारित की गई है।
राजस्थान के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और सामान्य वर्ग के महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।
राजस्थान निवासी SC, ST, BC, EWS वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट मिलेगी। विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
चयन
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा में कुल 3 पेपर होंगे। पहला और दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा। दोनों के लिए 75-75 अंक आवंटित हैं।
तीसरे पेपर में 50 अंकों में राजस्थान सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल आएंगे। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें।
इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक कर सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर फॉर्म भरें।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और OBC, SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।
आवेदन सुधार के लिए शुल्क 500 रुपये है। आवेदन या भर्ती से संबंधित सूचनाओं के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0145 2635212 और 2835200 पर संपर्क कर सकते हैं।