राजस्थान में 13,184 पदों पर निकली भर्तियां निरस्त, 15 मई से शुरू होने थे आवेदन
राजस्थान नगर निगम ने सफाईकर्मियों के 13,000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती को निरस्त कर दिया गया है। विभाग के मुताबिक, अपरिहार्य कारणों के चलते भर्ती को रद्द किया गया है। हिंदुस्तान के मुताबिक, वाल्मीकि समाज के विरोध के बाद भर्ती पर विवाद बढ़ गया था, इसके चलते भर्ती को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, विभाग की ओर से जारी भर्ती निरस्तीकरण के नोटिस में किसी भी कारण का उल्लेख नहीं किया गया।
निरस्तीकरण नोटिस में क्या कहा गया?
नगर निगम की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि सफाई कर्मियों के पदों पर निकली भर्ती पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। विभाग ने भर्ती को अपरिहार्य कारणों के चलते रद्द करने की बात कही है। अगले आदेश तक भर्ती रद्द करने का मतलब है कि विभाग कुछ समय बाद सफाईकर्मियों की भर्ती को लेकर दोबारा अधिसूचना जारी करेगा। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।
क्यों हुआ विरोध?
वाल्मीकि समाज ने इस भर्ती को नियमों के विरूद्ध बताया है। समाज का कहना है कि विभाग ने सरकारी अनुमति के बिना ये भर्ती निकाली है। इसमें वाल्मीकि समाज का आरक्षण भी तय नहीं किया गया। भर्ती को लेकर वाल्मीकि समाज काफी दिनों से विरोध कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समाज के विरोध को देखते हुए अभी भर्ती को टाल दिया गया है। अब भर्ती अधिसूचना में मांगों के अनुसार संशोधन किया जा सकता है।
15 मई से शुरू होने वाली थी आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान के 176 नगरीय निकाय के विभिन्न नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में कुल 13,184 सफाई कर्मचारियों की भर्ती होनी थी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होकर 16 जून तक चलने वाली थी। भर्ती इंटरव्यू के आधार पर की जानी थी। इंटरव्यू पास करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षण टेस्ट से गुजरना होता, इसमें उम्मीदवारों से रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई का कार्य करवाकर देखा जा सकता था।
कितना मिलेगा वेतन?
इन पदों पर 7वें वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स लेवल-1 का वेतन दिया जाएगा। 18 साल से 40 साल तक के युवा आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले युवाओं से राजस्थान का मूल निवासी होने के साथ-साथ 1 साल का कार्यानुभव मांगा गया है। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।