RPSC: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के 9,000 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य में वरिष्ठ अध्यापक के 9,000 से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया है। RPSC की इस भर्ती के तहत हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत और उर्दू और पंजाबी विषयों के अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद या सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
किन विषयों के लिए कितने पद पर भर्ती होगी?
बता दें कि वरिष्ठ अध्यापक के कुल 9,760 पदों में से सामाजिक विज्ञान के 1640, पंजाबी के 70, उर्दू के 106, अंग्रेजी के 1,668, हिन्दी के 1,298, गणित के 1,613, संस्कृत के 1,800 और विज्ञान के 1,565 अध्यापकों की भर्ती होगी।
वरिष्ठ अध्यापक के पद के लिए कितने अंकों की परीक्षा होगी?
राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के दो पेपर होंगे। पेपर-1, 200 अंकों का होगा, जिसमें कुल 100 सवाल होंगे। जबकि पेपर-2 में 300 अंकों के कुल 150 सवाल होंगे। पहले पेपर में उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा, जबकि दूसरे पेपर में ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किंग के तौर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन करने के लिए सामान्य, OBC, BC क्रीमी लेयर वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, नॉन-क्रीमि लेयर OBC, MBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये जमा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें। अब आवेदन संख्या की मदद से लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें। आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।